अभ्यास मैच में मिल गया भारतीय टीम को सबसे बड़ा मैच विनर, टी20 विश्व कप 2022 को अकेले जीताने का रखता है दम

By cricket writer On October 12th, 2022
भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर अपनी तैयारियों में मगन है. इसी बीच भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ हुए अभ्यास मैच में जीत हासिल कर अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है. टी20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. अब ऐसे में अभ्यास मैच (Practice Match) में आस्ट्रेलिया का हारना एक बड़ा संकेत है. इस अभ्यास मैच में टीम के इस बल्लेबाज ने बहुत ही शानदार पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कमाल

सूर्य कुमार यादव की पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

सूर्य कुमार यादव की पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच हुए अभ्यास मैच में धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही शानदार पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 35 बॉलों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने दमदार खेल को साबित किया. इसके साथ हार्दिक पांड्या ने भी 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि मैच में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

ताबड़तोड़ बैटिंग के लिये हैं मशहूर

सूर्य कुमार यादव की पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

सूर्य कुमार यादव की पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय क्रिकेट टीम के लिये मिडिल ऑडर के लिये बैटिंग करते है. वो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिये पहचाने जाते है. सूर्य कुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के 360 डिग्री के नाम से मशहूर है. सूर्य कुमार यादव ने अपने टी20 करियर में 34 इंटरनेशनल मैचों में 1045 रन बना चुके है. इस टी20 विश्व कप में टीम को उनसे बहुत उम्मीदें है जिसे सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए अभ्यास मैच में साबित भी किया. इसके साथ टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में चल रहे है.

इसे भी देखें Surya Kumar Yadav ने मोहम्मद रिजवान और शिखर धवन को छोड़ दिया पीछे, रच रहे हैं लगातार इतिहास

Tags: टी20 विश्वकप 2022, सूर्यकुमार यादव,