हार्दिक पंड्या की वजह से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से किया गया था बाहर, अब ताबड़तोड़ अर्धशतक के साथ 6 विकेट चटका कर बरपाया कहर

By Akash Ranjan On October 13th, 2022
हार्दिक पंड्या की वजह से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से किया गया था बाहर, अब ताबड़तोड़ अर्धशतक के साथ 6 विकेट चटका कर बरपाया कहर

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के हरफनमौला ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ महीनों से टीम के सबसे ज़रूरी खिलाड़ी बन चुके है। ख़ास कर के आईपीएल 2022 से जो पंड्या ने लय पकड़ी है वो लय अभी तक बरक़रार है। हार्दिक पंड्या मौजदा दौर में अभी तक अपने करियर में सबसे बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे है।

लेकिन कुछ महीनो पहले तक हाल ऐसा नहीं था। जब पंड्या चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे तब इस एक खिलाड़ी ने टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहा था। लेकिन जैसे ही पंड्या ने वापसी की इस खिलाडी का नामो निशान नहीं बचा। लेकिन इस खिलाडी ने मेहनत करना बंद नहीं किया और अब इसने अपनी खेल से बवाल मचाया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जो कमाल दिखाया है उसके बाद तो टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की नजर इस खिलाड़ी पर जरूर पड़ेगी।

यह खिलाड़ी था हार्दिक पंड्या का विकल्प

हम बात कर रहे है टीम इंडिया के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर की, जिन्हें एक समय में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बहुत बड़ा विकल्प माना जा रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या की वापसी होते ही इस खिलाड़ी को अब बिल्कुल भी भाव नहीं दिया जा रहा है। जहां अब इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से बोलना शुरू कर दिया है और हर किसी को यह दर्शा दिया है कि अभी भी इनमें बहुत खेल बाकी है।

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसके लिए 15 सदस्य खिलाड़ियों का ऐलान किया गया है उसमें भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को शामिल किया गया है।

वेंकटेश अय्यर का यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कहर

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कारण जिस वेंकटेश अय्यर को बार-बार टीम ने केवल आजमाया और फिर छोड़ दिया। उन्होंने अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 31 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाते हुए हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो बीते कई दिनों से इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे थे और अब उन्होंने टीम इंडिया के लिए मजबूती से दावा ठोका है।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के आने के बाद यह देखा जा रहा है कि लगभग 8 महीने से यह खिलाड़ी टीम से बाहर है, जहां अब बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बोलने लगा है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार ओवर में 20 रन देकर इस खिलाड़ी ने छह विकेट अपने नाम किए हैं।

टीम इंडिया में चल रहा है तगड़ा कंपटीशन

वेंकटेश अय्यर को आखिरी बार इसी साल जनवरी महीने में वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शामिल किया गया था। अभी तक इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कुल 2 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर अब यह साफ नजर आ रहा है कि इन्हें भी खेलने के लिए मौका देना चाहिए।

इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया में कड़ा कंपटीशन चल रहा है, जहां अपनी- अपनी जगह पक्की करने के लिए सभी खिलाड़ी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पंड्या,