टी20 वर्ल्डकप से पहले अपने अभ्यास मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम निकली ऑस्ट्रेलिया की सैर पर, वायरल हुआ VIDEO

By Akash Ranjan On October 13th, 2022
टी20 वर्ल्डकप से पहले अपने अभ्यास मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम निकली ऑस्ट्रेलिया की सैर पर, वायरल हुआ VIDEO

टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 WORLD CUP) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौज मस्ती के मूड में नजर आ रही है। बीते दिनों भारत ने अपने अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को हराया था। जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली पूरी फ़ौज अपने हेडकोच राहुल द्रविड़ और समस्त सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने फिरने निकल पड़ी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई की ओर से 12 अक्टूबर को एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के सभी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खुश नुमा मौसम में नाचते कूदते और अतरंगी खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी का दिल जीत रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने मचाया धमाल

बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में टीम इंडिया (Team India) का हर खिलाड़ी बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम को देखते हुए सभी ने जैकेट और अन्य गरम कपड़े धारण किए हुए हैं। हालांकि वीडियो के मध्य में भारतीय टीम के मेंटल हेल्थ कोच पैडी अप्टन ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह एक साथ घूमने फिरने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे टीम का एक दूसरे के साथ जुड़ाव काफी अच्छा हो जाता है।

ऋषभ पंत और हेडकोच राहुल द्रविड़ इस पूरी वीडियो के मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, क्योंकि वीडियो के हिस्से में विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी कमर पर हाथ रखते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं द्रविड़ ‘बॉल गेम’ खेलते हुए अत्यधिक उत्साहित होकर नाच रहे हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli)और केएल राहुल अपने अनोखे अंदाज में वीडियो को खास बना रहे हैं। इन सबसे अलग हार्दिक पांड्या के जन्मदिन का जश्न इस वीडियो में सबसे खास है।

यहां देखें वीडियो

23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 में अपने कारवां का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है। इस मुकाबले को अबतक इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है। साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लाखों की तादाद में दर्शकों के उमड़ने की संभावना है। इसके बाद भारत को अगला मैच क्वालिफ़ाई करने वाली टीम के साथ खेलना है, वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत निर्धारित है।

टी20 वर्ल्डकप के लिए Team India का शेड्यूल (भारतीय समय के अनुसार)

23 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम पाकिस्तान – दोपहर 1.30 बजे

27 अक्टूबर (गुरुवार) – भारत बनाम A2 – दोपहर 12.30 बजे IST

30 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – शाम 4.30 बजे IST

2 नवंबर (बुधवार) – भारत बनाम बांग्लादेश – दोपहर 1.30 बजे IST

6 नवंबर (रविवार) – भारत बनाम बी1 – दोपहर 1.30 बजे IST

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्डकप, टीम इंडिया,