रोहित शर्मा की मेहनत लाई रंग! भारतीय टीम को मिला रवींद्र जडेजा से भी ज़्यादा ख़तरनाक ऑल राउंडर, बने इतिहास के पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’

By Akash Ranjan On October 12th, 2022
रोहित शर्मा की मेहनत लाई रंग! भारतीय टीम को मिला रवींद्र जडेजा से भी ज़्यादा ख़तरनाक ऑल राउंडर, बने इतिहास के पहले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों युवा खिलाड़ियों की फौज तैयार हो रही है, जो जाहिर तौर पर भविष्य में टीम इंडिया (TEAM INDIA) के मौजूदा खिलाड़ियों की जगह लेंगे। इसकी एक झलक हमने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी देखी। जहां टीम के सीनियर खिलाड़ियो के बग़ैर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने दिग्गजों के छक्के छुड़ा दिए।

ऐसे में जल्द ही भारत के इस युवा खिलाड़ियों के दल में एक और नाम शामिल होने जा रहा है। जोकि संभवतः स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विकल्प साबित हो सकता है।

यह भारतीय युवा खिलाड़ी बना इतिहास का पहला ‘इम्पैक्ट प्लेयर’

दरअसल, हम बात कर रहे हैं घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाले ऋतिक शोकीन (Hrithik Shokeen) की। आपने इस साल आईपीएल में उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलता हुआ देखा होगा। अब अपनी फिरकी में दिग्गजों को फँसाने का दम रखने वाले और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी तहलका मचाया हुआ है।

बीते मंगलवार यानि 11 अक्टूबर को दिल्ली के लिए खेलते हुए ऋतिक (Hrithik Shokeen) इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन गए। इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच में काम भी बिल्कुल इम्पैक्ट प्लेयर की तरह ही किया। एक सब्स्टिट्यूड विकल्प बनकर मैदान में आए इस खिलाड़ी ने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के बूते दिल्ली को मणिपुर के खिलाफ इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला मैच जीतने में मदद मिली।

क्या होता है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’?

दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड कि ओर से 20 ओवर के खेल को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नाम की सहूलियत टीम को दी गई है। इस नियम के मुताबिक कोई भी टीम मैच के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त खिलाड़ी का चयन कर सकती है। जिसे सिर्फ एक मौके पर किसी दूसरे खिलाड़ी से बदला जा सकता है।

हालांकि वो इम्पैक्ट खिलाड़ी कौन होगा इस बात की सूचना कप्तान को टॉस के समय ही देनी होती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है। संभवतः यह भविष्य में आईपीएल में भी देखने को मिल सकता है।

रवींद्र जडेजा से भी ज़्यादा ख़तरनाक है ऋतिक शोकीन

गौरतलब है कि भारतीय टीम के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की फिटनेस के ताजा हालात के अनुसार भारत को जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करने की जरूरत है। क्योंकि जडेजा ने एशिया कप 2022 के बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाई है ऐसे में वह वापसी के बाद कितने असरदार साबित होते हैं इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।

हालांकि टीम के साथ फिलहाल अक्षर पटेल मौजूद है। लेकिन एक युवा खिलाड़ी जो भविष्य में लंबे समय के लिए टीम इंडिया को अपनी सेवाएं प्रदान कर सके। इस सूरत-ए-हाल में ऋतिक शोकीन (Hrithik Shokeen) दौड़ में सबसे आगे नजर आते हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने 5 मैचों में सभी को प्रभावित भी किया था।

Tags: इम्पैक्ट प्लेयर, ऋतिक शोकीन, भारतीय टीम, रवींद्र जडेजा,