6,6,6,4,4,4…, शार्दुल ठाकुर ने न्यूज़ीलैंड-A के खिलाफ ठोका तूफानी अर्धशतक! गेंद के बाद बल्ले से मचाया कोहराम, दिए वापसी के संकेत

By Akash Ranjan On September 27th, 2022
6,6,6,4,4,4…, शार्दुल ठाकुर ने न्यूज़ीलैंड-A के खिलाफ ठोका तूफानी अर्धशतक! गेंद के बाद बल्ले से मचाया कोहराम, दिए वापसी के संकेत

इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए (India A vs New Zealand A) के बीच खेले गए तीसरे अनाधिकार वनडे मैच की पहली पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इन खिलाड़ियों की इस पारी के दम पर भारत ने कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 49.3 ओवर में 284 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से संजू (Sanju Samson) व तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कमाल की बल्लेबाजी की और जमकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

शार्दुल ठाकुर के बल्ले से निकली तूफानी अर्धशतक

स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। वो टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए मैदान पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें भारत-ए की टीम में खेलने का मौका मिला है। जिसमें वो चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरे।

शार्दुल वैसे से तो कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो बल्ले के साथ बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने भारत-ए की ओर से खेलते हुए न्यूजीलैंज-ए के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में 8वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। इस दौरान ठाकुर का स्ट्राइक रेट 150 के पार रहा।

टीम इंडिया में वापसी के लिए शार्दुल ठाकुर ने दिए संकेत

भारत ए के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने जिस अंदाज में न्यूजीलैंज ए के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उसे देखने के बाद चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर उनके प्रदर्शन पर जाएगा।

शार्दुल के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में शामिल करने की मांग हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया के लिए खेलने के संकेत दे दिए हैं। बतां दें कि शार्दुल ने अपना आखिरी वनड़े मुकाबला इसी साल जिम्बाव्बे के खिलाफ खेला था। जबकि आखिरी टी20 मुकाबला इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Tags: इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए, टीम इंडिया, शार्दुल ठाकुर,