IND vs PAK: महामुकाबला अगर बारिश के कारण हुआ रद्द तो पाकिस्तान को होगा बड़ा फायदा, ICC के सारे नियम भी जानिए

By Tanu Chaturvedi On October 21st, 2022
भारत-पाकिस्तान मुकाबला अगर बारिश के कारण हुआ रद्द तो पाकिस्तान को होगा बड़ा फायदा, ICC के सारे नियम भी जानिए

भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के मैच को लेकर बेताबी बढ़ गई है। मैच के लिए अब ज्यादा समय नहीं रहा है। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। लेकिन क्या मैच के बीच हो सकती है बारिश, ऐसा हुआ तो क्या होगा मैच का रिजल्ट और किस टीम को फायदा और नुकसान…

मैच के बीच हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार उस दिन मेलबर्न में बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है। अनुमान है कि इस मैच में बादल बने रहेंगे जबकि 19 प्रति किलोमिटर घंटा की रफ्तार से हवाए चलेगी। अगर बारिश हुई तो फैंस के दिल टूट जाएंगे। ये मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 1.30 और ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार शाम 7 बजे होगा। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई यह मैच होना पाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में टी20 टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है. जो फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका होने वाला है।

भारत को हो सकता है नुकसान

टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछल कुछ मैचों में बहुत ही अच्छा रहा है। भारत-पाक मैच को लेकर भी विद्वान भारत की जीत का ही अनुमान लगा रहे हैं। वहीं इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि अगर यह मुकाबला नहीं हुआ तो पाकिस्तान को फायदा हो जाएगा। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों 1-1 अंक मिल जाएगा। ऐसे में भारत को नुकसान हो सकता है। मगर पाकिस्तान के गेंदबाज अतिरिक्त दबाव वाले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने से भटक जाते हैं जिसका फायदा टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मिल जाता है। मैच न होने पर टीम इंडिया को जीत नहीं बल्की निर्णायकों का फैसला मानना होगा। जिससे भारत को नुकसान होगा।

Tags: IND vs PAK, टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान भारत बनाम,