IND vs ZIM: लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के अहम विकेट सहित इन 3 खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने जिम्बाब्वे को किया 3-0 से क्लीन-स्वीप

By Twinkle Chaturvedi On August 22nd, 2022
IND vs ZIM: लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के अहम विकेट सहित इन 3 खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने जिम्बाब्वे को किया 3-0 से क्लीन-स्वीप

शार्दुल ठाकुरः भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN TEAM) जिम्बाब्वे (ZIMBABWE) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे हैं। आज 22 अगस्त को इस सीरीज का आखिरी मैच हरारे स्टेडियम (HARARE STADIUM)  में खेला जा रहा था। भारत के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) के बल्ले से निकली शानदार शतकीय 130 रनों की पारी से  भारत ने जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन ही बना पाई। शार्दुल ठाकुर ने सिकंदर रज़ा का अहम विकेट लेकर भारत को यह मुकाबला 13 रन से जीताने में मदद की हैं। भारत ने जीत के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया हैं। आज भारत की शानदार जीत के 3 कारण रहे हैं, आइए आपको बताते हैं-

1. शुभमन गिल की शानदार पारी

आज भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आयी।   शुभमन गिल और ईशान किशन (ISHAN KISHAN) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत को 289 रनों तक पहुंचने में मदद की। आज शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

पिछले हर मैच में शुभमन गिल अपने शानदार प्रदर्शन की झलक हमें दिखा रहे थे। आज उन्होने अपनी पारी को शानदार के साथ बड़ी भी बनाई हैं। आज शुभमन दिल ने अपने करियर की पहली सेंचुरी जड़ दी हैं। शुभमन ने मात्र 82 गेंदों पर अपना शानदार शतक पूरा किया। आज शुभमन ने 96 गेंदों में 130 रन, 15 चौकों और 1छक्के छक्कों की मदद से रन बनाए हैं। शुभमन की यह शानदार पारी भारत के जीत के सबसे बड़ा कारण रही हैं।

2. शार्दुल ठाकुर ने विस्फोटक पारी खेल रहे सिकंदर रज़ा का लिया विकेट

शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) दूसरे वनडे मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आज तीसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी तो कर रहे थे लेकिन विकेट निकाल पाने में असक्षम थे। तेज गेंदबाजी अटैक आज भारत की काफी ज्यादा फीकी नजर आ रही थी। आवेश खान शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत के ओवरों में उन्होने विकेट तो ली लेकिन रन भी काफी दिए।

शार्दुल ठाकुर के गेंद से विकेट का इंतजार फैंस कर रहे थे। अंत में शार्दुल ठाकुर ने सिकंदर रज़ा को 115 रन पर पवेलियन भेजा। सिकंदर अगर अंत तक रहते तो भारत का आज का मैच जीतना नामुमकिन था। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाकर भारत को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई हैं।

3. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जोड़ी

आज भारत की तेज गेंदबाजी अटैक उतनी शानदार नजर नहीं आई, दीपक चागर ने पावरप्ले में तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद उनका अंदाज देखने को नहीं मिला। आज भारत की स्पिन जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं। कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) ने आज 10 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर 38 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने भी अपने 10 ओवरों में 30 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। आज भारत की स्पिन जोड़ी ने भारत को मैच मे बनाए रखा।

Tags: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भारत बनाम जिम्बाब्वे, भारतीय क्रिकेट टीम, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल,