IND vs ZIM: रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से जीता भारत, टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में ज़िम्बाब्वे का किया सूपड़ा साफ़

By Akash Ranjan On August 22nd, 2022

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आख़िरी मुकाबला (IND vs ZIM 3rd ODI) सोमवार 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम (Harare Sports Club) में दोपहर 12:45 बजे से खेला गया। इस सीरीज के दोनों मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे को हराया था।

वहीं, सीरीज के तीरसे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 298 रन बनाये थे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत ने 13 रनो से ये मैच जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे पर क्लीन स्वीप कर दिया है।

भारत ने 50 ओवर में बनाये थे 298 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, इस मैच में भारत को पहला झटका कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में लगा जिन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और 1-1 चौका-छक्का की मदद से मात्र 30 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद भारत को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के रूप में लगा जिन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों का विकेट ब्रैड इवांस ने लिया।

वहीं, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को भी ब्रैड इवांस ने ही चलता किया। हुड्डा 1 रन पर क्लीन बोल्ड। इसके बाद भारत को पांचवां झटका संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में लगा जो 13 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 15 रन बनाकर ल्यूक जोंगवे का शिकार बन बैठे। फिर भारत को छठा झटका अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में लगा जो मात्र 1 रन बनाकर विक्टर न्याउची की गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद भारत को सातवां झटका शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के रूप में लगा जो 6 गेंदों में 2 चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैड इवांस (Brad Evans) ने उनका विकेट लिया। अंत में दीपक चाहर 1 जबकि कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

शुभमन गिल का शतक और ईशान का अर्धशतक

ज़िम्बाव्बे और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दमदार शतक जमाया। उन्होंने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल ने इस मैच में 97 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और 1 छक्का की मदद से 130 रन बनाकर ब्रैड इवांस का शिकार बन बैठे।

वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी इस मैच में दमदार पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ईशान ने 61 गेंदों का सामना किया और 6 चौके की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हो गए।

जिम्बाब्वे के ब्रैड इवेंस ने लिया 5 विकेट

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे टीम के युवा गेंदबाज ब्रैड इवेंस (Brad Evans) ने भारतीय टीम के अहम बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर पहली बार अपने करियर का पहला फाइव हॉल विकेट लिया। वहीं इस मैच में उन्हें चीयर करने के लिए ब्रेड इवेंस के पिता भी पहुंचे हुए थे, जिनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें उन्होंने इसके साथ ही हीथ स्ट्रीक के 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, इसके साथ ही जिम्बाब्वे टीम की तरफ से भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले ये तीसरे गेंदबाज बन गए है।

जिम्बाब्वे टीम की पारी

290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी इनोसेंट काया और कटीनो ने शुरुआत की। भारत के लिए दीपक चाहर पहला ओवर कर रहे हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इनोसेंट काया को छह रन के स्कोर पर एलबीडब्लू किया। अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है, उन्होंने खतरनाक दिख रहे सीन विलियम्स को 45 रन के स्कोर एलबीडब्लू किया।

84 रन के स्कोर पर टोनी मुनयोंगा भी आउट हो गए। उन्होंने दो चौकों की मदद से 31 गेंद में 15 रन बनाए। आवेश खान ने उन्हें कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच कराया। अक्षर पटेल ने 120 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे को चौथा झटका दिया है। उन्होंने कप्तान रेजिस चकाभवा को 16 रन के स्कोर पर आउट किया। कुलदीप यादव ने जिम्बाब्वे को पांचवां झटका दिया है। उन्होंने काइटानो को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों स्टंप आउट कराया।

भारत को छठी सफलता दीपक चाहर ने दिलाई है। उन्होंने रयान बर्ल को पवेलियन भेज दिया है। बर्ल 16 गेंद पर आठ रन ही बना सके। शिखर धवन ने उनका कैच लिया। 169 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने जॉन्गवे को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 13 गेंद में 14 रन बनाए।

रजा और इवांस के बीच शतकीय साझेदारी

सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस के बीच शतकीय साझेदारी हुई। सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगा दिया। उनकी इस पारी की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम मैच में वपस आई मुकाबला रोमांचक हो गया उन्होंने पिछले छह मैचों में तीसरी बार शतकीय पारी खेली है। सिकंदर रजा 95 गेंदों पर 115 रन बना कर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। अंत में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑल आउट हो गई।

Tags: टीम इंडिया, भारत और जिम्बाब्वे, शुभमन गिल,