IND vs ZIM: शतक जड़ने के बाद ख़ास अंदाज में शुभमन गिल ने मनाया जश्न, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो

By Akash Ranjan On August 22nd, 2022
IND vs ZIM: शतक जड़ने के बाद इस ख़ास अंदाज में शुभमन गिल ने मनाया जश्न, वीडियो होगया आग की तरह वायरल

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आज यानि 22 अगस्त को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में जिम्बाब्वे और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है।

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, वहीं उनके इस फैसले को शुभमन गिल ने अपने शतक के बूते सही साबित कर दिखाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 वर्षीय खिलाड़ी का यह पहला शतक है। वहीं शतक जडने के बाद गिल के जश्न का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

शुभमन गिल ने 97 गेंदों में बनाए 130 रन

वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से रनों का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गिल को एक लंबे अरसे के बाद सफेद गेंद के खेल में टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका मिला है। जिसे उन्होंने दोनों हाथों से स्वीकार कर बेहद अच्छी तरह से भुनाया है।

 

अबतक अपनी आखिरी 4 एकदिसवीय पारियों में शुभमन गिल ने 3 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरकार शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए 130 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 1 सिक्स भी निकला। शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल के रिएक्शन ने सोशल मीडिया में आग लगा दी हैं। जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं।

यहाँ देखें वीडियो

शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर- अंबाती रायडू का रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में 97 गेंदों पर 130 रन बनाकर ये खास उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले ये रिकॉर्ड अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के नाम पर दर्ज था। जिन्होंने साल 2015 में भारत की तरफ से इस मैदान पर नाबाद 124 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब उनका ये रिकॉर्ड गिल ने तोड़ दिया।

 

भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में गिल पहले नंबर पर आ गए। वहीं जिम्बाब्वे में भारत की तरफ से बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। जहां तेंदुलकर ने साल 1998 में नॉटआउट 127 रनों की पारी खेली थी। लेकिन गिल ने 130 रनों की पारी के साथ तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Tags: IND vs ZIM, शुभमन गिल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब,