IND vs ZIM: दीपक चाहर की शानदार वापसी समेत इन 3 कारणों ने भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में दिलाई शानदार जीत

By Twinkle Chaturvedi On August 18th, 2022
IND vs ZIM: दीपक चाहर की शानदार वापसी समेत इन 3 कारणों ने भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में दिलाई शानदार जीत

दीपक चाहरः भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  18 अगस्त से जिम्बाब्वे दौरा (ZIMBABVE TOUR) की शुरूआत कर चुकी हैं, जिसमें टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पहला मैच आज 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स मैदान (HARARE SPORTS GROUND) में भारतीय समय दोपहर 12:45 बजे से खेला जा रहा था। भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिध्द कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  189 रनों के स्कोर पर ऑलआऊट हो गयी थी। शिखर धवन और शुभमन गिल के शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते भारत ने 10 विकटों की आसान जीत हासिल की हैं। आज भारत की शानदार जीत के तीन कारण रहे हैं, आइए आपको बताते हैं-

1. दीपक चाहर की धमाकेदार वापसी

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आज जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) को पहले वनडे मैच में 40.3 ओवर पर 189 रन के स्कोर पर ऑलआऊट कर दिया था। आज भारतीय गेंदबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) जिन्होंने आज काफी समय बाद भारतीय टीम में वापसी की हैं। आज दीपक चाहर ने वापसी करते ही अपना धमाकेदार अंदाज दिखाना शुरू कर दिया। जिम्बाब्वे जो शुरूआत में अच्छी नजर आ रही थी।

दीपक चाहर ने विरोधी टीम को शुरूआती झटके दिए जिससे जिम्बाब्वे वापसी नहीं कर पायी। दीपक ने आज 7 ओवर में 3.86 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 27 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। दीपक ने जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को अपना निशाना बनाते हुए शानदार खेल दिखाया। दीपक ने आज भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई हैं। दीपक को आज के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

2. शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार साझेदारी

आज शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) और शुभमन गिल भारत के लिए पारी की शुरूआत करने उतरे थे। दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे में भी ओपनिंग करते हुए शानदार कमाल दिखाते हुए नजर आ चुके हैं। दोनों के बीच आज 192 रनों की शानदार साझेदारी हुई। शिखर धवन ने आज 113 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली।

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने 72 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली। दोनों की कमाल की साझेदारी से भारत ने 10 विकेट से मुकाबला जीता हैं। दोनों के बीच की यह साझेदारी जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी 197 रनों की साझेदारी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की हैं।

3. अक्षर पटेल की अटैकिंग गेंदबाजी

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) आज भारतीय टीम का स्पिन गेंदबाजी का क्रम संभालते हुए नजर आ रहे थे। आज अक्षर पटेल ने 7.4 ओवर में 3.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। अक्षर ने जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाबवा (REGIS CHAKABVA) को 35 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा

जिम्बाब्वे के कप्तान रन बनाते हुए नजर आ रहे थे, अगर वो क्रिज पर और समय बिताते तो भारत के पास आज 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हो सकता था। अक्षर पटेल ने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 विकेट लेकर वनडे फॉर्मेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

Tags: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, भारत बनाम जिम्बाब्वे, भारतीय क्रिकेट टीम, शिखर धवन, शुभमन गिल,