IND vs ZIM: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में फतह के बाद, जिम्बाब्वे दौरे के एकदिवसीय मुकाबलो में इन 3 बड़े बदलावों के साथ नजर आएगी भारतीय टीम

By Twinkle Chaturvedi On August 18th, 2022
IND vs ZIM: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में फतह के बाद, जिम्बाब्वे दौरे के एकदिवसीय मुकाबलो में इन 3 बड़े बदलावों के साथ नजर आएगी भारतीय टीम

केएल राहुलः भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  18 अगस्त से जिम्बाब्वे दौरा (ZIMBABVE TOUR) शुरू करने वाली हैं, जिसमें टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली हैं। सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स मैदान (HARARE SPORTS GROUND) में भारतीय समय दोपहर 12ः45 बजे से खेला जाएगा। जिम्बाब्वे जो अपने पिछले सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराकर आ रही हैं। वहीं भारत ने भी शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 3-0 से शिक्सत दी थी।

केएल राहुल (KL RAHUL) जिम्बाब्वे दौरे से में भारत की कप्तानी करते हुए नजर वाने वाले हैं। भारत ने अपना पिछला वनडे वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के साथ खेला था। उस दौरे के हिसाब से भारत जिम्बाब्वे दौरे में किन 3 बड़े बदलावों के साथ नजर आएगी, आइए आपको बताते हैं।

1. केएल राहुल

केएल राहुल (KL RAHUL)  जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम में सबसे बड़े बदलाव के रूप में मौजूद रहेंगे। राहुल आईपीएल 2022 के बाद से अब तक खेलते हुए नजर नहीं आए। चोट और कोरोना के चलते उन्हें दौरों को छोड़ना पड़ा था। वेस्टइंडीज दौरे के टी20 मुकाबलो में राहुल टीम का हिस्सा थे, लेकिन कोरोना के चलते वह बाहर हो गए थे।

केएल राहुल अब मेडिकली फिट हैं जिसके चलते उन्हें जिम्बाब्वे दौरे में मौका मिला हैं। केएल राहुल अपनी वापसी से शिखर धवन को रिप्लेस करते नजर आ रहे है, इस दौरे में राहुल कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले हैं। केएल राहुल इस दौरे में ओपनिंग ही करते हुए नजर आने वाले हैं, क्योंकि एशिया कप (ASIA CUP) को देखते हुए क्रिज पर समय बिताना चाहेंगे।

राहुल ने पिछले एक साल में सिर्फ 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 3 साऊथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के रूप ओपनिंग करते हुए खेला था। वहीं चौथा एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेला था। केएल राहुल ने अब तक भारत के लिए 42 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 46.7 की औसत से उन्होने 1634 रन बनाए हैं।

2. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) जिन्हें आईपीएल के बाद साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था। लेकिन वह भी केएल राहुल की तरह चोट के चलते बाहर हो गए थे। कुलदीप यादव चोट के उबर कर वेस्टइंडीज दौरे के टी20 सीरीज का हिस्सा बने थे। इस सीरीज में कुलदीप आखिरी टी20 मैच में खेलते हुए दिखाई दिए थे। जिम्बाब्वे दौरे के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव दूसरा सबसे बड़ा बदलाव होने वाला हैं।

कुलदीप ने आखिरी बार 11 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उसके बाद से ही वो वनडे मैचों का हिस्सा नहीं बने हैं। कुलदीप यादव ने अब तक भारत के लिए 66 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 5.24 की इकॉनमी से कुलदीप ने 109 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव के ऊपर जिम्बाब्वे दौरे में स्पिन गेंदबाजी को संभालने की मुख्य भूमिका होगी, क्योंकि युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। कुलदीप चहल को इस दौरे में रिप्लेस करने की भूमिका निभाएंगे।

3. दीपक चाहर

दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) इस साल की शुरूआत में फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद वो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में बिके थे, लेकिन चोट के चलते वह पूरे सीजन बाहर ही रहे। दीपक ने चोट के ही चलते आईपीएल के बाद भारत के हर दौरो को मिस किया हैं। दीपक अब जिम्बाब्वे दौरे से भारत में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।

भारत के पिछले वनडे मुकाबलों को देखकर बदलाव की बात करें तो दीपक चाहर तीसरे सबसे बड़े बदलाव हैं। दीपक ने अपना आखिरी वनडे 11 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल खेला था। दीपक एशिया कप 2022 में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चयनित हैं। अगर दीपक चोटिल नहीं रहते तो शायद वह मेन स्कॉवड में जगह बना पाते।

इस दौरे में जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं हैं इसलिए दीपक चाहर तेज गेंदबाजी क्रम को संभालते हुए नजर आएंगे। दीपक काफी समय से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। इसलिए उनको देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। दीपक ने अब तक भारत के 7 वनडे खेले हैं, जिनमें 6.01 की इकॉनमी से उन्होने 10 विकेट लिए हैं।

Tags: कुलदीप यादव, केएल राहुल, जिम्बाब्वे दौरा, दीपक चाहर, भारतीय क्रिकेट टीम,