IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे में यह तीन खिलाड़ी नही बनेंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा, दीपक चाहर और वाशिंगटन की वापसी बनी इनके बाहर रहने का कारण

By Twinkle Chaturvedi On August 10th, 2022
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे में यह तीन खिलाड़ी नही बनेंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा, दीपक चाहर और वाशिंगटन की वापसी बनी इनके बाहर रहने का कारण

प्रसिध्द कृष्णाः भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) 18 अगस्त से जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली हैं। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा पहले ही कर दी हैं। जिसमें शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) एक बार फिर कप्तानी संभालते दिखने वाले हैं। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), विराट कोहली (VIRAT KOHLI), जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और केएल राहुल (KL RAHUL) जैसे खिलाड़ी इस दौरे में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं।

इस दौरे से दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) भी वापसी करते दिखाई देंगे। इस दौरे में भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी ऐसे रहेंगे जिन्हें पूरे दौरे में बाहर ही रहना पड़ेगा, आइए जानते हैं कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. प्रसिध्द कृष्णा

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के सफल दौरे के बाद जिम्बाब्वे दौरे में नजर आने वाली हैं। इस दौरे में अमूमन वह खिलाड़ी हैं, जो एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) , आवेश खान (AVESH KHAN), दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को छोड़कर बाकी कोई भी खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं।  ऐसे में जो खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा हैं, उन्हें टीम ज्यादा से ज्यादा मौका देते दिखाई दे सकती हैं।

प्रसिध्द कृष्णा (PRADIDH KRISHNA) इससे पहले इंग्लैंड दौरे में खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन प्रसिध्द कृष्णा का प्रदर्शन उतना शानदार नहीं था। इस दौरे में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। आवेश खान एशिया कप में नजर आने वाले हैं। ऐसे में भारतीय टीम इन 3 खिलाड़ियों के तेज गेंदबाजी अटैक से साथ नजर आ सकती हैं। इसलिए प्रसिध्द कृष्णा को मौका मिलता दिखाई नहीं पड़ रहा हैं।

2. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला हैं। जिम्बाब्वे दौरे में भी ऋतुराज गायकवाड़ शायद ही खेलते नजर आएंगे, क्योंकि वह ओपनिंग बल्लेबाज हैं। ओपनिंग के लिए भारत के पास पहले से ही शिखर धवन और शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) हैं। ईशान किशन (ISHAN KISHAN) भी ऋतुराज गायकवाड़ से पहले रखे जाएंगे। इसलिए यह दौरा भी ऋतुराज गायकवाड़ का स्टैंड में बैठे हुए ही जाने वाला हैं।

3. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम में वापसी की। कुलदीप भारत के लिए आखिरी टी20 मैच में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 3 सफलताएं अर्जित की थी। कुलदीप यादव मगर जिम्बाब्वे दौरे में उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हे शायद ही खेलने का मौका मिलें।

वाशिंगटन सुंदर वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। और अक्षर पटेल भी मौजूद रहेंगे। वाशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) इंग्लैंड के काऊंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आए थे। जहां वो शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलता दिखाई दे भी रहा हैं और नहीं भी।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, प्रसिध्द कृष्णा, भारत बनाम जिम्बाब्वे, भारतीय क्रिकेट टीम,