IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में इन 3 खिलाडियों में से कोई एक जीतेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

By Akash Ranjan On July 26th, 2022
IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में इन 3 खिलाडियों में से कोई एक जीतेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड, देखें लिस्ट

भारत ने बीते रविवार को वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) को दूसरे मैच में हराकर वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली है। मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) ने शानदार शतक बनाया, जबकि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अर्धशतक बनाकर वेस्टइंडीज को मैच में भारत को छह विकेट के नुकसान पर 312 रन का टारगेट दिया। होप ने ओपनिंग करते हुए 135 गेंदों में 115 रन बनाए, जबकि पूरन ने 77 गेंदों में 74 रन बनाए। भारत के लिए, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सबसे अधिक विकेट लिए, 7 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट लिए।

वहीं कई युवाओं को इस सीरीज का हिस्सा बनने का मौका दिया गया। नतीजतन, कई सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान आराम मिला। ऐसे कई युवा खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाया। सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार को यानी 27 जुलाई को खेला जाएगा। ऐसे में, यहां हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं जो इस मौजूदा वनडे सीरीज में मैच ऑफ सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं।

शिखर धवन

शिखर धवन

शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस वनडे सीरीज़ में मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीत सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है। नतीजतन, शिखर धवन कैरेबियाई टीम के खिलाफ टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

बतौर कप्तान शिखर ने सब मैच में पारी की शुरुआत करेंगे। धवन वर्तमान में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने पहले मुकाबले में विंडीज़ के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी। हालांकि दूसरे मैच में वे खासा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। लेकिन अगर वे तीसरे मैच में अपनी धाकड़ फॉर्म दिखाते हैं तो वह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत सकता है।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (Axar Patel) इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी हैं। उन्हें मौजूदा सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में अर्धशतक लगाया। वह भारत के लिए एक शक्तिशाली मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं।

अक्षर की अर्धशतकीय पारी के बदौलत ही भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर पाई। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में एक मेडन ओवर भी डाला। अब अगर विंडीज़ के खिलाफ तीसरे मैच में ढेर सारे रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस सूची में एक और खिलाड़ी हैं। ठाकुर को इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया था। अब तक के खेले गए दो मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। लॉर्ड ठाकुर के गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ठाकुर अब तक सीरीज में गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।

ठाकुर ने सीरीज के अब तक के हुए दो मुकाबलों में पांच विकेट ली। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 7.71 का रहा है। शार्दुल ठाकुर ने अपने पेस अटैक से विपक्ष पर हावी होते नजर आ रहे हैं। अब अगर तीसरे मैच में वह एक या दो विकेट और ले लेते हैं तो संभावना है कि शार्दूल ही श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतेंगे ।

Tags: IND vs WI, अक्षर पटेल, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन,