IND vs WI: भारतीय स्पिनर गेंदबाजों के आगे झुक गई वेस्टइंडीज, अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी समेत इन 3 कारणों ने भारत को दिलाई 88 रनों से शानदार जीत

By Twinkle Chaturvedi On August 8th, 2022
IND vs WI: भारतीय स्पिनर गेंदबाजों के आगे झुक गई वेस्टइंडीज, अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी समेत इन 3 कारणों ने भारत को दिलाई 88 रनों से शानदार जीत

अक्षर पटेलः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही थी।  सीरीज का आखिरी मैच आज 7 अगस्त को अमेरिका के सेंट्रल ब्रोवॉर्ड रिजनल पार्क (CENTRAL BROWARD REGIONAL PARK) में भारतीय समय रात 8 बजे से खेला जा रहा था। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया था। वेस्टइंडीज 100 रन ही बना पायी। भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया हैं। भारत ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया हैं। यह मैच जीतने के साथ भारत ने वेस्टइंडीज दौरे को सफलतापूर्वक खत्म कर लिया हैं। आज भारत की जीत के तीन कारण रहे हैं-

1. रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव की गेंदबाजी

आज स्पिनर गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को उधेड़ने का काम किया हैं। वेस्टइंडीज की टीम को भारत के स्पिनर गेंदबाजों ने 100 रन पर ही आलआऊट कर दिया। रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) और कुलदीप यादव ने आज मिलकर 7 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने आज 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) जो आज काफी समय बाद वापस से मैदान में भारत के लिए खेलते दिखाई दिए। कुलदीप यादव ने आज 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आज भारत की गेंदबाजी का हर कोई दीवाना हे गया हैं। इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स की मुसिबत बढ़ाने का काम किया हैं। बिश्नोई और कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने आज भारत को मैच जीतवा दिया हैं।

2. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे थे। पिछले मुकाबले मे गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद आज के मैच में भी अक्षर पटेल गेंद से कमाल करते नजर आए। आज अक्षर पटेल ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को आज हार्दिक पंड्या ने शुरूआत में पावरप्ले में गेंद थमाई और अक्षर ने भी कप्तान को निराश नहीं किया।

अक्षर पटेल ने पावरप्ले के अंदर ही वेस्टइंडीज के तीन टॉप आर्डर बल्लेबाजों को अपनि निशाना बना लिया। अक्षर पटेल ने जेसन होल्डर को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। उसके बाद शारमॉर ब्रुक्स को 13 रन और डेवॉन थॉमस को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। आज अक्षर के शुरूआती झटकों ने भारत को शानदार शुरूआत देते हुए भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

3. श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आई। आज भारत की ओर से श्रेयस ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। श्रेयस ने 40 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्को की मदद से शानदार पारी खेली। पिछले कुछ मैचों से श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे थे। श्रेयस वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार नजर आए थे। लेकिन टी20 में श्रेयस का खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा था।

श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म के चलते सीरीज के पिछले मैच में ड्राप किए गए थे। आज के मैच में श्रेयस अय्यर ओपनिंग की पोजिशिन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। आज की पारी ने श्रेयस को काफी ज्यादा आत्मविश्वास दिया होगा। श्रेयस अय्यर भारत के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होने तेजी से टी20 में 1000 रन पूरे किए हैं। श्रेयस की पारी के चलते भारत ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। आज भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका श्रेयस अय्यर ने निभाई हैं।

 

Tags: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर,
Exit mobile version