IND vs SL: एशिया कप में इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का तोड़ दिया दिल, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुई वापसी

By Tanu Chaturvedi On December 28th, 2022
आवेश खान

टीम इंडिया को जनवरी में श्रीलंका टीम के साथ टी20 और वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया गया जो एशिया कप के पहले टीम इंडिया का खास खिलाड़ी हुआ करता था। हम बात कर रहे हैं आवेश खान की।

आवेश खान हैं टीम से बाहर

आवेश खान टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी हैं। वो टीम इंडिया के लिए लगातार गेंदबाजी करते रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। आवेश खान ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन एशिया कप में उनके परफॉर्मेंस के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

ऐसा रहा है आवेश खान का परफॉर्मेंस

आवेश खान ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 15 टी20 मैचों में 13 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी 9.10 और औसत 32.5 रहा। वही उन्होंने अब तक 5 एकदिवसीय मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 6.02 की इकोनॉमी से रन देकर 3 विकेट हासिल किए। पिछले कुछ दिनों से वे भारत के घरेलू मैचों जैसे विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में 5 विकेट हॉल लिया था, इसके बाद भी श्रीलंका सीरीज से उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।

ऐसी है श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टी20 सीरीज – हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

वनडे सीरीज –  रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

Tags: आवेश खान, टीम इंडिया, श्रीलंका सीरीज,