टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर हो रहा खत्म, कभी मैच विनर रहे प्लेयर को नहीं मिलेगा विश्व कप 2023 में मौका

By Tanu Chaturvedi On January 14th, 2023
ऋषभ पंत (युजवेंद्र चहल)

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है, जिसको सुन कर ऐसा लगता है, मानो अब टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए बंद ही हो गए हैं। इस खिलाड़ी का नाम है युजवेंद्र चहल। युजवेंद्र चहल को चोट का हवाला देते हुए वनडे सीरीज के दूसरे मैच से बाहर कर दिया है।

इस खिलाड़ी को किया शामिल

टीम इंडिया से युजवेंद्र चहल को चोट लगने का कारण देकर उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को टीम में खेलने का मौका दिया है। कुलदीप यादव ने इससे पहले श्रीलंका वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मौके का फायदा उठाते हुए 5 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं।

युजवेंद्र का करियर खतरे में

युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया। भारत को अब टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में कुलदीप यादव जैसे घातक चाइनामैन स्पिन गेंदबाज की जरूरत है, जो अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिताने का दम रखता है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी बहुत साधारण रही थी। युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 58 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया था। इसके बाद से ही युजवेंद्र का करियर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है।

कुछ ऐसी रही वनडे मैच की शुरुआत

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज में श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी सौंपी है। दोनों टीमों के बीच कोलकाता में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में युजवेंद्र चहल को बाहर करना एक बड़ी दस्तक है। युजवेंद्र को टीम से बाहर करने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक।

Tags: कुलदीप यादव, दूसरा वनडे मैच, युजवेंद्र चहल, श्रीलंका सीरीज,