कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच बनने के बाद भी क्यों ड्रेंसिंग रूम में सुननी पड़ी बातें, सामने आ गया पूरा सच

By Adeeba Siddiqui On January 13th, 2023
कुलदीप यादव

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपना कमाल दिखाते हुए सबको प्रभावित कर दिया है. कुलदीप यादव एक बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और इस बात का प्रमाण उन्होंने बीते दिन दिया है. श्रीलंका के खिलाफ भारत के दूसरे वनडे मैच में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. कुलदीप यादव ने इस मौके का भरपूर इस्तेमाल किया और अपने किफायती प्रदर्शन से टीम को मैच जिताया.

बीते दिन कुलदीप यादव ने 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 51 रन लुटाए और बदले में 3 विकेट अपने नाम किए. अपने इस घातक प्रदर्शन के किए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल हुआ है. मैच में भारतीय टीम की जीत हुई और जीत के बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बीच बातचीत का सेशन हुआ जिसका वीडियो सोशल बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट किया गया है. इस इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने कई बड़े खुलासे किए.

ड्रेसिंग रूम में सुनाई गई ये बात

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने बल्लेबाजी करते हुए फ्री हिट पर एक शॉर्ट लगाने की कोशिश की लेकिन वो शॉर्ट लग न सका. इसपर उन्हें बातें सुनाई गई. इस बारे में बताते हुए कुलदीप यादव ने चहल से कहा,

‘फ्री हिट पर मैंने कट लगाकर फील्डर के ऊपर से गेंद मारने की कोशिश की लेकिन वो सीधे हाथ में चली गई. मुझे इसके लिए ड्रेसिंग रूम में काफी बोला गया और मैं अब इसपर काम करूंगा. जब भी मौका मिलेगा वहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. केएल भाई साथ में थे तो कोई उलट-पुलटा शॉट नहीं मारने के बारे में सोच रहा था.’

कुलदीप यादव के दिमाग में चल रही थी कुछ बातें

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव से जब युजवेंद्र चहल ने इंटरव्यू में पूछा की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलते समय आपके दिमाग में क्या चल रहा था तो इसपर कुलदीप ने जवाब देते हुए कहा,

‘ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया था. स्पिनर्स के लिए कोलकाता का विकेट ज्यादा अच्छा नहीं होता क्योंकि बैट पर बॉल आता है. लेकिन मैंने गुड लेंग्थ पर गेंद फेंकने की कोशिश की. विकेट टू विकेट गेंद फेंकने की कोशिश की. विकेट के बीचों-बीच गेंद फेंक गेंद को बाहर और अंदर लाने की कोशिश कर रहा था. रिदम में रहने की वजह से पेस को बढ़ाया और घटाया.’

कुलदीप यादव की सोच में हुआ बदलाव

युजवेंद्र चहल ने जब कुलदीप से उनकी सोच को लेकर सवाल किया तो इसपर जवाब देते हुए कुलदीप यादव ने बताया की अब उनकी सोच बदल गई है, जैसा वो सोचा करते थे अब वो वैसा नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा,

 ‘पहले मैं सोचता था कि विकेट लेने हैं, प्रदर्शन अच्छा करना है लेकिन अब मैं सोचता हूं कि बस गेंदबाजी अच्छी रखनी है. कम से कम खराब गेंद डालने की कोशिश होती है. बल्लेबाज जब बनाकर शॉट खेलने की कोशिश करे तो वहां विकेट लेने की कोशिश करता हूं.’ 

चहल ने दी थी सलाह

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के साथ अपने इंटरव्यू में बताया की उन्हें मैच से पहले टिप्स दी गई थी जो की युजवेंद्र चहल ने दी थी, और ये टिप्स उनके काफी काम आई. कुलदीप ने कहा,

‘मैच से पहले आपसे मिले टिप्स काम आए. मैं टेस्ट फॉर्मेट से सीधे वनडे खेलने आ रहा था और आप लगातार टी20 और वनडे खेल रहे थे तो ऐसे में आपने जो सलाह दी वो मेरे काम आई. छोटी-छोटी टिप्स काम आती हैं.’

Tags: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,