IND vs SA: केएल राहुल खराब बल्लेबाजी के बाद दोहरा शतक लगाने में हो गए सफल, बनाया बेहद खास रिकॉर्ड

By Tanu Chaturvedi On October 30th, 2022
केएल राहुल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World CUP) ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु हो चुका है। 30 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa)  के बीच मुकाबला होना है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीत कर सेमाफाइल की ओर कदम बढ़ाया चाहेंगी। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केए राहुल (KL Rahul) के लिए मैच काफी खास हो सकता है, केएल राहुल इंटरनेशनल टी20 वर्ल्ड कप में अपना 200वां मैच खेलने जा रहे हैं।

कैसा रहा टी20 में अब तक का रन रेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) अपना 200वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राहुल ने 199 मैचों की 186 पारियों में 6677 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43 और स्टाइक रेट लगभग 137 के आसपास रहा है। राहुल अपनी शानदारी बड़ी पारियों के लिए जाने जाते हैं।

केएल राहुल को टूर्नामेंट से बाहर निकालने की मांग

दरअसल, इस साल टी20 वर्ल्ड कप में राहुल कोई बड़ी और शानदार पारी नहीं खेल पाए हैं। इसलिए उनकी इस खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर निकाले जाने की मांग हो रही थी। इस पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने टीम की रणनीति को सामने रखते हुए कहा था कि उनकी जगह पंत को खिलाने का टीम का कोई प्लान नहीं है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ पारियां खेलकर दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। दोनों ही पारी में विराट कोहली (virat kohli) के धुआंधार बल्लेबाजी की बात हो रही है। इन दोनों ही पारियों में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें अगले मैच से बाहर रखने की मांग टीम इंडिया के फैंस कर रहे थे।

 

Tags: केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप, भारत और साउथ अफ्रीका,