PAK vs NED : टी20 वर्ल्ड कप में आखिरकार पाकिस्तान ने चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में खोला अपना खाता

By Akash Ranjan On October 30th, 2022
PAK vs NED : टी20 वर्ल्ड कप में आखिरकार पाकिस्तान ने चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में खोला अपना खाता

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के आज ट्रिपल हैडर मुकाबले में दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड (Pakistan vs Nederlands) के बीच पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला गया। जिसमे नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन ही बना पाई।

जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में खाता खुल गया है।

नीदरलैंड की पारी, 20 ओवर में 91/9

नीदरलैंड की टीम पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के आगे 100 रन भी नहीं बना पाई। उसने पाकिस्तान को जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य दिया। नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन ही बना सकी। उसके 11 में से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 27 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की पारी, 13.5 ओवर में 95/4

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है। वह अपेक्षाकृत कमजोर कही जाने वाली नीदरलैंड के खिलाफ भी नहीं चले। बाबर चार रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने के प्रयास में वह रन आउट हो गए। पाकिस्तान ने दो ओवर में एक विकेट पर 16 रन बना लिए।

पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) में एक विकेट पर 41 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 20 गेंद पर 24 रन बनाकर डटे रहे। वहीं, फखर जमान 16 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चौथे नंबर पर आये शान मसूद। शान 16 गेंदों पर 12 रन बना कर आउट हुए। इससे पहले मोहम्मद रिजवान भी 39 गेंदों पर 49 रन बना कर आउट हुए। इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने अंत में पाकिस्तान को जीता दिया।

PAK vs NED : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

पाकिस्तान प्लेइंग 11 : मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर जमन, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ, नसीम शाह।

नीदरलैंड प्लेइंग 11 : स्टेफेन मयबर्घ, मैक्स ओ डॉउड, बस दे लीड, कोलिन अकेर्मन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड (कप्तान और विकेट कीपर), रोएलोफ वन डेर, टीम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वन मीकेरेन।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान और नीदरलैंड,