IND vs SA: सीरीज पर कब्जा करने के लिए रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बाहर कर बनाएंगे जबरदस्त प्लेइंग 11

By Twinkle Chaturvedi On October 1st, 2022
IND vs SA: सीरीज पर कब्जा करने के लिए रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बाहर कर बनाएंगे जबरदस्त प्लेइंग 11

रोहित शर्माः भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी (GUWAHATI) के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम (BARASPARA STADIUM) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड ली थी। लेकिन यह सीरीज जीतने के लिहाज से तो हैं लेकिन विश्व कप के लिए एक बैलेंस प्लेइंग 11 ढूंढने के लिए भी हैं।

पहले मैच में भारत की गेंदबाजी क्रम शानदार नजर आई थी। वहीं बल्लेबाजी में राहुल और सूर्या ने काम संभाल लिया था। बचे टी20 मैच भारत के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाला हैं। क्यों इन्हीं मैचों से भारत को जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) का पक्का रिप्लेसमेंट तलाश करना होगा। दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा आइए आपको बताते हैं-

भारत की टॉप ऑर्डर

भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर कमाल की हैं। लेकिन एक बार फिर हमें रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और केएल राहुल (KL RAHUL) के बीच साझेदारी देखने को नहीं मिली। रोहित शर्मा साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 1 रन बनाकर आऊट हुए थे। केएल राहुल का प्रदर्शन पहले मैच में थोड़ा धीमा था लेकिन उनके बल्ले से निकले 51 रन बहुत अहम थे। ओपनिंग जोड़ी में बदलाव का कुछ सीन नजर नहीं आ रहा हैं।

नंबर-3 की पोजिशिन  विराट कोहली (VIRAT KOHLI) नजर आएंगे पिछले मैच मैं बल्ला खामोश था लेकिन अब उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं की जा सकती।  नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) का 360 डिग्री अंदाज हमें वापस से नजर आने वाला हैं। पिछले मैच में सूर्या ने करिश्माई पारी खेल टीम को जीत दिलवाते दिखे थे।

दिनेश कार्तिक के कंधे रहेगा मिडिल ऑर्डर

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) नंबर-5 की पोजिशिन संभालते हुए दिखेंगे पिछले मैच में उनकी बल्लेबाजी तो हमने नहीं देखी। लेकिन टीम के लिए कठिन मौकों पर दिनेश कार्तिक अपना खेल दिखाते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत को पिछले मुकाबले में मौका मिला था, लेकिन दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बाहर बैठे दिख सकते हैं।

नंबर-6 पर अक्षर पटेल (AXAR PATEL) नजर आएंगे। वहीं पिछले मैच में अपने गेंद से शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) समय पड़ने पर बल्ले से भी आक्रमक होते नजर आएंगे। अश्विन को नंबर-7 की जिम्मेदारी मिल सकती हैं।

 युजवेंद्र चहल की होगी वापसी

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) पिछले मैच का हिस्सा नहीं बने थे। दूसरे मैच में उनकी वापसी के थोड़े संकेत नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत की जगह पर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती हैं। जसप्रीत बुमराह साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जिसके चलते दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) को ही मौका दिया जाएगा।

अगर दीपक चाहर अपना खेल पिछले मैच की तरह शानदार बनाए रखते हैं तो वहीं बुमराह को वर्ल्ड कप में रिप्लेस कर सकते हैं। भारत की तेज गेंदबाजी अटैक को दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) और हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) संभालते दिखेंगे। वही स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) और अक्षर पटेल (AXAR PATEL) के कंधे रहेगा।

दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर।

Tags: दीपक चाहर, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,