IND vs SA: रोहित शर्मा ने जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर किया खुलासा, सूर्यकुमार यादव पर ली चुटकी

By Akash Ranjan On October 3rd, 2022
IND vs SA: रोहित शर्मा ने जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर किया खुलासा, सूर्यकुमार यादव पर ली चुटकी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान में टीम इंडिया (Team India) ने एक और सीरीज अपने नाम कर ली है। इसी के साथ वें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में टी20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वहीं, इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन का टारगेट दिया। जिसे मेहमान टीम हासिल करने में असफल रही। वहीं इस जीत के बाद हिटमैन काफी खुश नजर आए।

रोहित शर्मा ने जीते के बाद किया खुलासा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान टीम इंडिया के अंदर के माहौल के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टीम के अंदर हर खिलाड़ियों को अपनी सोच रखने की इजाजत है। उन्होंने कहा,

“यह कुछ वैसा ही है जो हम जारी रखना चाहते हैं। पिछले आठ से दस महीनों में मैंने यह महसूस किया है कि टीम के हर सदस्य ने अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया है। टीम के अंदर भी खिलाड़ी खुलकर पर अपने विचार रखते हैं कि उन्हें कैसी स्ट्रेटजी के साथ बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करनी है।”

रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी पर ली चुटकी

रोहित (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर कहा कि सूर्या की फॉर्म को बरकरार रखने के लिए वें उन्हें ब्रेक देना चाहते हैं। हिटमैन ने कहा,

“टीम में उन्हें इस बात की पूरी आज़ादी दी जाती है। जसप्रीत बुमराह की चोट हमारे लिए ज़ाहिर तौर पर चिंता विषय है। डेथ ओवरों में भी हमें ध्यान देने की ज़रूरत है, यह एक ऐसा पहलू है जहां निश्चित तौर पर हमें चुनौती दी जाएगी। सूर्या की फ़ॉर्म को बरक़रार रखने के लिए मैं उन्हें अब सीधे 23 अक्टूबर को मुक़ाबले खेलाने की सोच रहा हूं(हंसते हुए)।”

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चला रोहित शर्मा का जादू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए भले ही बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उन्होंने केएल राहुल के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में पूरी तरह से सहायता की। उन्होंने केएल के साथ दूसरी विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। उनके इसी स्टार्ट की वजह से टीम 238 रनों का पहाड़नुमा टारगेट खड़ा कर पाई। इसके अलावा उन्होंने व्यतिगत तौर पर टीम के लिए 43 रन की पारी खेली। मैच में भारतीय टीम ने 16 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

Tags: रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका, सूर्यकुमार यादव,