IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियो को मौका देंगे कप्तान रोहित शर्मा, आईसीसी ने कर दिया ऐलान

By Tanu Chaturvedi On October 18th, 2022
रोहित शर्मा

टी20 विश्व कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होगा। इस मैच के लिए आईसीसी ने भारतीय टीम के अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। ये खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ पहले मैच के लिए भारत की ओर से मैदान में उतरेंगे।

ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप के मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को टीम में शामिल नहीं किया है। मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण शामिल किया गया था, लेकिन अब फाइनल इलेवन की टीम से शमी का नाम हटा दिया गया है जो कि बेहद चौकाने वाली बात है।

ये खिलाड़ी होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 में इन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।

  1. रोहित शर्मा (ओपनर)
  2. केएल राहुल (ओपनर)
  3. विराट कोहली (बल्लेबाज)
  4. सिक्सर किंग सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज)
  5. हार्दिक पांड्या (बल्लेबाज)
  6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर बल्लेबाज)
  7. अक्षर पटेल (गेंंदबाज)
  8. युजवेंद्र चहल (गेंंदबाज)
  9. भुवनेश्वर कुमार (गेंंदबाज)
  10. अर्शदीप सिंह (गेंंदबाज)
  11. हर्षल पटेल (गेंंदबाज)

इस मैच में कोहली ओपनिंग नहीं करेंगे बल्कि ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पर विश्वास जताया है। आईसीसी के प्लेइंग 11 ने लोगों को हैरान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में देश की 16 टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर लोग उत्साहित दिखाई पड़ते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले साल यूएई में खेले गए एशिया कप में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। प्लेइंग इलेवन इंडिया टीम को इस बार दुश्मन टीम के साथ ज्यादा सावधानी से खेलने की जरूरत है।

Tags: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप, भारत बनाम पाकिस्तान, मोहम्मद शमी, विराट कोहली,