IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह, वजह कर देगी फैंस को बेहद हैरान

By Tanu Chaturvedi On October 20th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

16 अक्टूबर से चल रहे टी20 वर्ल्डकप में भारत पाकिस्तान के बीच मैदान ए जंग 23 अक्टूबर को होनी है लेकिन इससे पहले एक खबर आ रही है कि दीपक हुड्डा पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में भारत की ओर से नहीं खेलेंगे।

दीपक हुड्डा का न खेलना थोड़ा शॉकिंग

दीपक हुड्डा बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इन्होंने टी20 फॉर्मेट में एक शतक भी अपने नाम किया है। हालांकि दीपक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी खेलते हुए नहीं देखा गया था। वहीं अब चर्चा है कि हुड्डा पाकिस्तान के खिलाफ भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। इसकी मुख्य वजह है कि भारत के पास दीपक की जगह खेलने वाले दो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मौजूद हैं, जोकि ताबड़तोड़ फॉर्म में भी चल रहे हैं। इसलिए दीपक को जगह नहीं मिलेगी, जो कि थोड़ा शॉकिंग हो सकता है।

ऐसा रहा है दीपक का प्रदर्शन

आपको बता दें कि दीपक हुड्डा (27) को पहले कमर में चोट लगने के कारण टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने समय के साथ रिकवरी कर ली और एक बार फिर स्क्वॉड का हिस्सा बन गए। दीपक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। हुड्डा ने T20 में आयरलैंड के खिलाफ एक शानदार शतक भी बनाया था, जिसके बाद दर्शक उनके फैन हो गए थे।

दीपक ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 T20 और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने T20 में 41.86 के अच्छे औसत से 293 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 28.2 के औसत से 141 रन बनाए हैं। वहीं एकदिवसीय फॉर्मेट में दीपक ने 3 और T20 में 1 विकेट अपने नाम किया था।

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में देश की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं लेकिन भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर लोग उत्साहित दिखाई पड़ते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले साल यूएई में खेले गए एशिया कप में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। प्लेइंग इलेवन इंडिया टीम को इस बार दुश्मन टीम के साथ ज्यादा सावधानी से खेलने की जरूरत है।

 

 

 

Tags: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप, दीपक हुड्डा, भारत बनाम पाकिस्तान,