SL vs NAM: टी20 वर्ल्डकप के पहले मैच में श्रीलंका को हरा कर इमोशनल हुई नामीबिया की टीम, खिलाड़ियों से बात करते हुए कप्तान के निकले आंसू, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On October 16th, 2022
SL vs NAM: टी20 वर्ल्डकप के पहले मैच में श्रीलंका को हरा कर इमोशनल हुई नामीबिया की टीम, खिलाड़ियों से बात करते हुए कप्तान के निकले आंसू

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) का आगाज आज यानी 16 अक्टूबर रविवार को हो चूका है। जिसका पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया (SL vs NAM) के बीच ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम (Simonds Stadium) में खेला गया। जहां श्रीलंका (Sri Lanka Team) को नामीबिया की टीम से 55 रनो से हार का मुँह देखना पड़ा।

वही इस बड़ी और ऎतिहासिक जीत के बाद नामीबिया की टीम भावुक नज़र आई और जश्न मानते वक़्त अपने आंसू रोक नहीं पाई। जिसका अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

श्रीलंका से मिली जीत के बाद इमोशनल हुए नामीबिया के कप्तान

नामीबिया के कप्तान एरार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों से बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि,

“पिछला साल हमारे लिए एक विशेष अनुभव था। हमने शानदार जीत की शुरुआत की है, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में अभी काफी काम करना बाकी है। यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन रहा है। टूर्नामेंट का पहला दिन काफी खास रहा है लेकिन हम यहां से शुरुआत करना चाहते हैं और सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं। इसका श्रेय पियरे (डी ब्रुइन) को जाता है जिस तरह से उन्होंने इस टीम के लिए कोचिंग स्थापित की है। उन्होंने टीम पर काफी मेहनत की है।”

श्रीलंका और नामीबिया के बीच ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई नामीबिया (SL vs NAM) की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज 9 गेंदों पर 9 रन बनाने में सफल हुए। टीम के कप्तान एरार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) भी महज 20 रन ही बना सके।

44 रन के स्कोर के साथ 44 रन के स्कोर के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ऐसे प्रदर्शन के बाद नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बना सकी। जिसको श्रीलंका की टीम हासिल करने में नाकामयाब हुई और महज 108 रनों पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

Tags: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप, एरार्ड इरास्मस, श्रीलंका और नामीबिया,