वसीम अकरम पाकिस्तानी खिलाड़ियो पर बुरी तरह से भड़के, कहा-360 डिग्री तो दूर कम से कम 180 डिग्री तो खेलो

By Tanu Chaturvedi On October 22nd, 2022
वसीम अकरम पाकिस्तानी खिलाड़ियो पर बुरी तरह से भड़के, कहा-360 डिग्री तो दूर कम से कम 180 डिग्री तो खेलो

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs Pak) मैच से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड की सीरीज में हुए पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम की आलोचना हो रही है। वसीम अकरम भी इसी क्रम में कुछ बोले हैं। टीम की धीमी बल्लेबाजी को लेकर माहौल काफी खराब है। ऐसे में अपनी टीम के लिए गुस्से में ये क्या बोल गए पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram)। आइए आपके बताते हैं-

360 डिग्री तो दूर, कम से कम 180 डिग्री खेलने की तो करें कोशिशः वसीम अकरम

पाकिस्तान और इग्लैंड सीरीज में पाक की खराब बल्लेबाजी की चर्चा हो रही है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई भी बल्लेबाज किसी भी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। यहीं वजह है कि बाबर-रिजवान को आराम से बल्लेबाजी की शुरूआत करनी पड़ती है। एक बार फिर पाकिस्तानी की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। जिसके बारें में वसीम अकरम ने कहा कि-

“बेन डकेट गेंदबाज को, विशेष रूप से स्पिनरों को सेट होने देता ही नहीं। वो हर जगह शॉट्स खेलता है। यदि मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलू, तो मुझे पता होगा कि मुझे किधर शॉट्स मारना है। वो वर्सेटाइल नहीं है। कोई कोशिश भी नहीं करता। 360 पूछने के लिए बहुत है, 180 कर लें। ये अभ्यास करते हो आप, और तो लागू क्यों नहीं करते। बेन डकेट को देखें, वो गेंदबाजों को, खासकर स्पिनरों को जमने नहीं देता है, वो मैदान के सभी दिशाओं में शॉट खेलता है।

अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलता हूं, तो मुझे पता है कि वे अपने शॉट कहां खेलेंगे, वो बहुमुखी नहीं हैं और कोई कोशिश भी नहीं करता। 360 डिग्री तो दूर की बात है, कम से कम उन्हें 180 खेलने की कोशिश करनी चाहिए। आप इस तरह का अभ्यास करते हैं? और यदि आप करते हैं तो वो मैच में अप्लाई क्यों नहीं करते हैं?”

पाकिस्तान की टीम मैच के बीच और अंत में रन बनाने के लिए पाकिस्तान के पास कोई खास बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में बाबर आजम के लिए भारत-पाक मैच काफी चुनौतियों भरा हो सकता है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बाबर आजम, भारत बनाम पाकिस्तान, वसीम अकरम,