IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ वापस से दो हाथ करने रोहित शर्मा करेंगे 3 बड़े बदलाव, इन फिसड्डी खिलाड़ियों को देखना पड़ेगा बाहर का रास्ता

By Twinkle Chaturvedi On October 23rd, 2022
IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ वापस से दो हाथ करने रोहित शर्मा करेंगे 3 बड़े बदलाव, इन फिसड्डी खिलाड़ियों को देखना पड़ेगा बाहर का रास्ता

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम (MCG STADIUM) में भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN)  आपस में दोपहर 1ः30 बजे से टकराती दिखेगी। भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था तब से लेकर अब तक भारत एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई हैं, इस बार जब टीम इंडिया मैदान में उतरेगी तो पहले दिन से उनकी मंशा ट्रॉफी को जीतने की रहने वाली हैं।

पहले आईसीसी टूर्नामेंट में भारत पाक पर दबदबा बनाकर रखती थी। लेकिन पिछले टी20 वर्ल्ड कप से सारी चीजें बदलती दिखी हैं जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकटों से शिकस्त दी थी। पाक ने हाल ही में हुए एशिया कप में भारत को 5 विकटों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन अब रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की टीम पलटवार करते हुए नजर आएगी। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका जैसी टीमों को हराकर नंबर-1 का ताज सजाए हुए हैं।

साथ ही भारतीय खेमे में एक से बढकर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं। भारत और पाकिस्तान पिछली बार एशिया कप 2022 में टकराती हुई देखी थी। तब की प्लेइंग 11 और वर्ल्ड कप में खेलने वाले प्लेइंग 11 को लेकर रोहित शर्मा तीन बदलाव करते हुए नजर आएंगे, आइए आपको बताते हैं कि वो 3 बड़े बदलाव कौन से होंगे-

1. ऋषभ पंत- दिनेश कार्तिक

भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (RISHABH PANT) टीम का लगातार हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं वह वनडे और टेस्ट में तो टीम के लिए योगदान दे रहे हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका बल्ला शांत ही हैं। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के साथ पहले मुकाबले में ऋषभ पंत प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन पाक के साथ सुपर-4 मुकाबले में ऋषभ प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हुए नजर आए थे।

ऋषभ अपने बल्ले से सिर्फ 14 रन बना पाए थे और खराब शॉर्ट खेलकर अपना विकेट गंवाते दिखे थे। दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) इस वक्त शानदार नजर आ रहे हैं, साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दिनेश कार्तिक का बल्ला अच्छा चलता हुआ नजर आया हैं। जिसके चलते प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा उन्हें जगह देते दिखाई देंगे। ऋषभ इस वक्त चोटिल भी हैं यह भी कारण रहेगा वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे।

2. दीपक हुड्डा- अक्षर पटेल

दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) और अक्षर पटेल दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भारत का हिस्सा हैं। अक्षर पटेल जिन्होने रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह बनाई हैं भारत के लिए खेलते हुए शानदार नजर आ रहे हैं। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के साथ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में दीपक हुड्डा प्लेइंग 11 का हिस्सा थे वह उस मैच में अच्छे तो नजर आ रहे थे लेकिन मात्र 16 रनों पर ही अपना विकेट गंवा बैठे।

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) हाल ही में हुए घरेलू टी20 सीरीजों में भारत के लिए पावरप्ले में भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। साथ ही वह डेथ में भी ठीक-ठाक हैं अक्षर बल्ले से भी आक्रमक शॉर्ट खेलने के लिए माहिर हैं। जिसके चलते रोहित शर्मा दीपक की जगह पर अक्षर पर भरोसा दिखाते हुए नजर आएंगे।

3. रवि बिश्नोई- मोहम्मद शमी

भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) एशिया कप 2022 में एक ही मैच खेलते हुए नजर आए थे और वह सुपर-4 का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था, इस मैच में रवि बिश्नोई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 गेंद में 8 रन ठोक डाले। साथ ही गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बिश्नोई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं।

मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) जो जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट बनकर वर्ल्ड कप में उतरे हैं। मोहम्मद शमी ने एक साल बाद टी20 क्रिकेट भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। जिसमें उन्होने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप में 1 ओवर डालते हुए ही 3 विकेट अपने नाम कर डालें। पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ओपनिंग मैच में कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाते हुए नजर आएंगे।

Tags: अक्षर पटेल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, दिनेश कार्तिक, पाक, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद शमी,
Exit mobile version