हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी के साथ लगातार कर रहे हैं नाईंसाफी, अच्छे प्रदर्शन के बाद कर देते हैं टीम से बाहर

By Tanu Chaturvedi On February 2nd, 2023
हार्दिक पांड्या (युजवेंद्र चहल)

टीम इंडिया और टीम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टीम के एक खिलाड़ी के साथ बड़ी नाइंसाफी की है। हार्दिक पांड्या ने टीम से जिस खिलाड़ी को बाहर किया है, उनका नाम है युजवेंद्र चहल। युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर करते ही काफी हड़कंप मच गया है।

इस खिलाड़ी को दिया मौका

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले हार्दिक पांड्या ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर हंगामा खड़ा कर दिया है। युजवेंद्र की जगह पांड्या ने उमरान मलिक को टीम में मौका दिया है। इससे पहले मैच में भी युजवेंद्र को केवल दो ओवर के लिए गेंदबाजी का मौका पांड्या ने दिया था।

टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा था परफॉर्मेंस

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्मेंस था। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। युजवेंद्र चहल ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 4 रन देकर 1 विकेट झटका था। इस दौरान केवल 2 ओवर के लिए गेंदबाजी करने पर भी फैंस ने हार्दिक पर सवाल उठाए थे।

इन दो ओवरों में युजवेंद्र का स्ट्राइक रेट 2 था, अहमदाबाद में मैच के दौरान युजवेंद्र की पारी का फायदा सबको होता। ऐसे में युजवेंद्र चहल तीसरे टी20 मैच में अगर प्लेइंग इलेवन में खेलते तो वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते। लेग स्पिनर युजवेंद्र की जगह उमरान मलिक को टीम की प्लेइंग 11 में शामिल करना हार्दिक की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।  इसका खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज के आखिरी मैच में भुगतना पड़ सकता है।

Tags: टीम इंडिया, न्यूजीलैंड सीरीज, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या,