IND vs NZ: डेवॉन कॉन्वे ने उमरान मलिक की गेंद को हवा में उड़ा कर किया सबको हैरान, वीडियो हो गया वायरल

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
डेवॉन कॉन्वे

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आज यानी 27 जनवरी को पहला मैच खेला गया. पहले मैच में टॉस जीतते हुए भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. शुरुआत करते हुए ओपनर बल्लेबाज फिन ऐलन और डेवोन कॉन्वे ने किफायती प्रदर्शन करते हुए मैच में न्यूजीलैंड को 177 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया.

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने तो आज मैच में भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद को ऐसा हवा में उड़ता जिसने सबको हैरान किया.

डेवॉन कॉन्वे ने किया उमरान मलिक की गेंद पर कमाल

न्यूजीलैंड की पारी के 8वें ओवर में उमरान मलिक गेंदबाजी करने उतरी. उमरान मलिक के इस ओवर की 5वीं गेंद पर डेवॉन कॉन्वे ने पिच पर खड़े खड़े ऐसा जोरदार छक्का जड़ा जिसने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने ऐसा छक्का जड़ा जिसने भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को भी चौका कर रख दिया.

हार्दिक पांड्या इस छक्के को देख कर हाथ बंधे खड़े के खड़े रह गए. उमरान मलिक के इस एक ओवर में डेवोन कॉनवे ने दो छक्के जड़ डाले थे. इसी के साथ उमरान मलिक इस ओवर में भारतीय टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे क्योंकि उन्होंने 6 गेंदों के ओवर में 16 रन लुटा दिए थे.

कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले हुए पहले टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी करी. ओपनिंग करते हुए बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने आज इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला.

डेवॉन कॉन्वे ने आज न्यूजीलैंड की पारी में बेहद किफायती प्रदर्शन किया और अहम योगदान दिया. उनके रनों के योगदान के बदौलत ही न्यूजीलैंड की टीम भारत के सामने 177 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड की इस पारी में डेवॉन कॉन्वे का विकेट 18वें ओवर में भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चटकाया.

 

Tags: उमरान मलिक, डेवोन कॉनवे, हार्दिक पांड्या,