उमरान मलिक को सुपरस्टार बनने के लिए माननी होगी मोहम्मद शमी की ये सलाह, बताया हिट होने का फार्मुला

By Adeeba Siddiqui On January 23rd, 2023
उमरान मलिक

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तेज रफ्तार गेंदबाजी के बारे में तो हर कोई वाकिफ है. उनका फॉर्म और प्रतिभा देखते हुए उमरान को भारतीय टीम का फ्यूचर का महत्वपूर्ण गेंदबाज माना जा रहा है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किफायती प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले उमरान मलिक आज इस कदर मशहूर हो चुके हैं की हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. वहीं इतने के बाद भी उमरान मलिक रुके नहीं हैं.

उनकी मेहनत जारी है और वो एक बड़े अनुभवी और अहम गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहते हैं. उमरान मलिक की इस मेहनत में उनको टिप्स देने का काम किया है भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. उमरान मलिक की गेंद की रफ्तार ही उनका सबसे बड़ा हथियार है जो उन्हें आने वाले समय में कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंचने में अहम योगदान देगा. मोहम्मद शमी ने इन्हें टिप्स देते हुए दुनिया पर राज करने के मूल्य मंत्र बताए हैं.

मोहम्मद शमी की उमरान मलिक को सलाह

भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बीच एक बातचीत हुई, जिसका वीडियो बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक को सलाह देते हुए दुनिया पर राज करने का मूल्य मंत्र बताया है. यानी उन्हें सलाह देते हुए बताया है की कैसे वो अपने खेल को और सुधार सकते हैं और भारतीय टीम के अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. मोहम्मद शमी ने कहा,

‘मैं आपको केवल एक सलाह देना चाहता हूं. मुझे नहीं लगता कि आपकी जो रफ्तार है उसको खेलना आसान है. हमें केवल थोड़ा लाइन और लैंग्थ पर काम करने की जरूरत है. अगर हम इस पर नियंत्रण रख सकते हैं तो फिर दुनिया पर राज कर सकते हैं.’

इतना ही नहीं इसके आगे शमी ने बात करते हुए कहा,

‘आपके पास काफी ताकत है और आपका भविष्य उज्जवल है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं. उम्मीद है कि आप अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखोगे.’

अपने ऊपर यकीन

तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने जब मोहम्मद शमी से बात करते हुए उनसे पूछा की वो हर एक मैच में खुद को इतना शांत और खुश कैसे रखते हैं, तो इस पर जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा,

‘जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. आपको अपने कौशल पर भरोसा रखना चाहिए. जब आप शांतचित बने रहते हैं और अपने कौशल पर भरोसा रखते हैं तो आपके पास अपनी रणनीति के अनुसार चलने का अच्छा मौका होता है. अपनी मुस्कान बनाए रखो क्योंकि यह सीमित ओवरों का क्रिकेट है जिसमें किसी की भी धुनाई हो सकती है. लेकिन खुद पर भरोसा रखो तथा पिच पर ध्यान दो और उसी के अनुसार गेंदबाजी करो.’

Tags: उमरान मलिक, बीसीसीआई, मोहम्मद शमी,