IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के वॉर्मअप मुकाबले में बारिश ने डाला खलल, रद्द हुआ मैच अब सीधा 23 को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम

By Twinkle Chaturvedi On October 19th, 2022
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के वॉर्मअप मुकाबले में बारिश ने फेरा पानी, रद्द हुआ मैच अब सीधा 23 को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंडः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के धमाकेदार ग्रुप स्टेज के मुकाबले हमें देख रहें हैं लेकिन सुपर-12 में मौजूद टीमों के वॉर्मअप मुकाबले भी फैंस का अच्छा खासा मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं। आज 19 अक्टूबर को भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अपना आखिरी वॉर्मअप मुकाबला न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) के साथ खेलने वाली हैं। लेकिन इस मैच पर बारिश ने ग्रहण लगाने का काम कर दिया हैं।

आज गाबा में पहले पाकिस्तान (PAKISTAN)  और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) का वॉर्मअप मैच खेला जा रहा था तब से बारिश ने अपना असर दिखाया जिसके चलते पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच रद्द हो गया हैं। भारत भी इसी मैदान में मुकाबला खेलने वाली थी। बारिश के चलते मैच में देरी हो रही थी लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया हैं।

भारत का दूसरा वॉर्मअप मुकाबला हुआ रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी द्वारा निर्धारित दूसरा वॉर्मअप मुकाबला खेलते हुए नजर आ रही हैं। आज यह मुकाबला दोपहर 1ः30 बजे से गाबा में शुरू होने वाला था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश का कहर मैदान पर बरपा हैं जिसके चलते मुकाबला शुरू होने में देरी हो रही थी।

ब्रिसबेन की बारिश को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने कट ऑफ टाइम की घोषणा की हैं। यानि की मुकाबला भारतीय समय के अनुसार के 4ः16 मिनट पर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बारिश के ना रूकने के चलते अब मुकाबला रद्द कर दिया गया हैं।

अब सीधा 23 को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारत

टीम इंडिया का आज का मुकाबला रद्द हो चुका हैं जिसके बाद भारतीय टीम अब सीधा 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेलते हुए नजर आएगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले तैयारियों के भांपने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला अहम था आज हमें वॉर्मअप में मोहम्मद शमी भी अपने 4 ओवर पूरे डालते हुए नजर आ सकते थे।

इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न में होने वाला हैं जिसे लेकर भी खबरें आ रही हैं कि उस दिन भी बारिश अपना खेल खेल सकती हैं। उम्मीद रहेगी की बादल उस दिन अच्छे रहे हैं और हमें एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिले।

Tags: केन विलियम्सन, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम पाकिस्तान, रोहित शर्मा,