PAK vs AFG: पाकिस्तान की टीम को दूसरे अभ्यास मैच में बारिश ने दिया धोखा, अफगानिस्तान के खिलाफ जीता हुआ मैच रद्द

By Aditya tiwari On October 19th, 2022
मोहम्मद आमिर

टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ खेलने से पहले पाकिस्तान आखिरी बार अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरा. जहाँ पर बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की टीम 2.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना चुकी थी, लेकिन उसके बाद बारिश के कारण मैच रद्द हो गया.

शाहीन शाह अफरीदी की हुई फॉर्म में वापसी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हजरतुल्लाह जजई सिर्फ 9 रन बना पाए तो वहीं विकेटकीपर और दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. इब्राहिम जादरान ने 35 रन बनाए तो वहीं दर्विश रसूली भी मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नजीबुल्लाह जादरान 6 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 51 रन बनाए.

जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. अंत में उस्मान गनी ने भी नाबाद 32 रन बनाए. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाने के बाद 154 रन बनाए. पाकिस्तान टीम के लिए शाहिन शाह अफरीदी ने 2 विकेट झटके तो वहीं मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. हारिस रऊफ ने भी 2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.

बारिश ने दे दिया पाकिस्तान को धोखा

पिछले अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से हारने वाली पाकिस्तान आज के मैच में जीत दर्ज करके बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ भारत के खिलाफ मैदान पर उतरना चाहती थी. लेकिन जब पाकिस्तान की टीम 2.2 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन बना चुकी थी तो बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया और मैच रद्द करा दिया. मोहम्मद रिजवान 8 गेंदो में अपना खाता नहीं खोल सके थे वहीं कप्तान बाबर आजम ने 6 गेंदो में 6 रन जोड़े थे. अब पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर भारत के खिलाफ दिखाई देगी.

Tags: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान,