IND vs NZ: रोहित शर्मा आखिरी वनडे मैच में इन 11 खिलाड़ियो को देंगे मौका, इस खिलाड़ी को कर देंगे टीम से बाहर

By Adeeba Siddiqui On January 23rd, 2023
IND vs NZ

IND vs NZ: फिलहाल भारतीय टीम अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. जहां टीम की गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग और बल्लेबाजी सब एकदम परफेक्ट नजर आ रहा है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में साल 2023 में भारत ने अब तक 5 वनडे मैच अपने नाम किए हैं. वहीं हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जारी है जिसके दो मैच जीतने के बाद अब भारत की निगाहें तीसरे और आखिरी वनडे मैच पर है ताकि सीरीज को पूर्ण बहुमत से अपने नाम कर सके. ऐसे में आगामी 24 जनवरी को इस सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं.

IND vs NZ: ऐसा रहेगा टॉप ऑर्डर

भारतीय टीम 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उतरेगी जिसमें भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने मिल सकते हैं. ओपनिंग बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में शुभमन गिल और रोहित शर्मा का नाम ही होने वाला है, क्योंकि इन दोनो की ओपनिंग जोड़ी ने अब तक साल 2023 में भारत को 5 वनडे में जीत हासिल कराई है.

वहीं बात करें तीसरे नंबर की तो इस पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी जगह पक्की की ही है. विराट कोहली भी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने में कामयाब हो रहे हैं.

IND vs NZ: मिडिल ऑर्डर का कुछ ऐसा होगा हाल

बात करें इस वनडे मैच के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की तो नंबर चार पर ईशान किशन अपनी जगह बना सकते हैं ईशान किशन इसके साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे. इसके बाद बात करें नंबर पांच की तो इसपर सूर्यकुमार यादव दिख सकते हैं.

छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या अपनी जगह बनाएंगे. हार्दिक पांड्या भी फिलहाल अपने धाकड़ फॉर्म में दिख रहे हैं और भारतीय टीम के लिए गेंद के साथ साथ बल्ले में भी अपना कमाल दिखाने के काबिल हैं.

IND vs NZ: गेंदबाजों की लिस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस तीसरे वनडे मैच में गेंदबाजों की सूची पर नजर डाले तो इसमें मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जगह तो पक्की की है. वहीं इनके साथ ही शार्दुल तहकुर की जगह उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. इसी के साथ स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को जगह दी जा सकती है. इसी के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.

IND vs NZ: तीसरे वनडे की भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Tags: IND vs NZ,