भारतीय टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हार्दिक, लंबे समय तक फिट होना अब मुश्किल

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
हार्दिक सिंह

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम के मिड फील्डर हार्दिक सिंह बाहर हो गया हैं. 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में हार्दिक सिंह को गंभीर रूप से चोट लग गई जिसके चलते अब वो टीम से बाहर हो गए हैं. कयास थे की वो अपनी चोट से उबर जाएंगे मगर ऐसा हो न सका और हार्दिक अपनी चोट से फिलहाल भी जूझ रहे हैं. इसी के चलते अब उन्हें हॉकी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में राजकुमार पाल को टीम में शामिल किया गया है.

हाॅकी इंडिया ने कही बड़ी बात

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के साथ हुए ऐसी अनहोनी ने टीम को हिला कर रख दिया है. भारतीय टीम के मिड फील्डर हार्दिक सिंह चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. हार्दिक सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत की हॉकी टीम को मुश्किल समय में निकाला है और उन्हें बढ़त दिलाई है. हॉकी इंडिया ने अब जाकर इस बारे में बात करी है और बड़ा बयान दिया है.

‘हार्दिक एफआईएच वर्ल्ड कप में आगे नहीं खेल पाएंगे. यह फैसला वेल्स के खिलाफ उन्हें आराम देने और फिर इसके बाद उनकी चोट का आकलन करने के बाद किया गया.’

कोच ग्राहम रीड ने दिया ये बयान

भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बात करते हुए बताया है की,

‘हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच तथा वर्ल्ड कप के आगामी मैचों के लिए हार्दिक सिंह की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को रखने का मुश्किल फैसला करना पड़ा.’

इतना ही नहीं इसके आगे उन्होंने कहा,

‘हमें शुरुआत में उसकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं लगी, लेकिन रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के बाद आज मैदान पर देखने के बाद पता चला कि उन्हें वापसी में समय लगेगा. यह निर्णय लिया गया है कि हम हार्दिक की जगह राज कुमार पाल को टीम में लेंगे.’

हार्दिक सिंह की प्रतिक्रिया

भारतीय हॉकी टीम के मिड फील्डर हार्दिक सिंह को जो चोट लगी है उसके बारे में बात की और साथ ही टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए फैसले को लेकर बात करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा है,

‘दुर्भाग्य से वर्ल्ड कप में खेलने का मेरा सपना हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूट गया. मैं खासकर वर्ल्ड कप में कभी इस तरह से मैदान नहीं छोड़ना चाहता था. वो कहते है ना कि हर चीज के पीछे कोई कारण होता है और मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ. इसमें कुछ समय लगेगा.’

इसके आगे उन्होंने लिखा,

‘यह निराशाजनक है कि मैं अब भरोसे पर खरा नहीं उतर सकता और टीम में योगदान नहीं दे सकता. लेकिन हमारे लिए टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है. यह वास्तव में अभी शुरू हो रहा है, प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ.’

Tags: ग्राहम रीड, हार्दिक सिंह, हॉकी इंडिया, हॉकी वर्ल्ड कप 2023,