इन 3 स्टार खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह हो गया बर्बाद, खेल चुके हैं 2012 में Under-19 World Cup

By Satyodaya On July 20th, 2022
इन 3 स्टार खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह हो गया बर्बाद, खेल चुके थे 2012 में Under-19 World Cup

आज के समय में भले ही राष्ट्रीय खेल हॉकी हो लेकिन क्रिकेट के फैंस पूरी दुनिया में है क्रिकेट हॉकी से ज्यादा ऊंचाइयां छू रहा है। क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपना करियर ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं लेकिन हर खिलाड़ी की किस्मत एक जैसी नहीं होती है कुछ खिलाड़ियों का कर यार ऐसे शानदार ऊंचाइयों पर चलता रहता है तो कुछ खिलाड़ियों का करियर रास्ते में ही डूब जाता है। आज हम इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका करियर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के बाद कुछ खास नहीं रहा है।

दरअसल अंडर- 19 वर्ल्ड कप खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होता है यहां से चलकर हर खिलाड़ी अपना रास्ता आगे के लिए बना लेता है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऊंचाइयां छू लेते हैं तो कुछे खिलाड़ियों का कैरियर बर्बाद हो जाता है। क्रिकेट के कुछ ऐसे तीन खिलाड़ी रह चुके हैं जिनका करियर अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) 2012 से करियर बर्बाद हो गया।

उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद

इस लिस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की कमान संभाल चुके उन्मुक्त चंद का भी नाम सामने आता है। उन्मुक्त चंद 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी की थी उन्मुक्त चंद ने टीम इंडिया को बेहतरीन जीत दिलाई थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद यह बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाने लगे थे लेकिन इन्होंने अपने मौके को बेहतरीन तरीके से नहीं संभाल पाया और उन्हें टीम में कभी जगह नहीं दी गई आज वह अमेरिका क्रिकेट टीम में खेलते हुए नजर आते हैं। इसी अंडर-19 विश्व कप के बाद से उनका करियर बर्बाद हो गया।

समी असलम

समी असलम

पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी समी असलम का भी करियर अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के बाद बर्बाद हो गया। समी असलम ने 2012 और2014 में पाकिस्तान के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। इस दौरान इन्हें टेस्ट ओपनर के तौर पर मौका दिया गया था । जिसके बाद या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया उन्होंने अपने करियर में 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 758 रन बनाए वहीं इन्होंने 4 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 78 रन बनाए जिसके बाद इन्हें पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद दें या यूएस चले गए और 2023 में सुना जा रहा है कि खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

कैमरन बैनक्रॉफ्ट

कैमरन ब्रैनक्रोफ्ट

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 2012 में अंडर-19 के वर्ल्ड कप में मौका दिया गया था जिसमें इन्होंने 196 रन बनाए थे इन्होंने अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन कुछ दिनों बाद इनका करियर पूरी तरह खो गया। दरअसल कैमरन का नाम बॉल टेंपरिंग केस में आ गया था जिसके चलते उनका करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया।

Read More-Virat Kohli की फॉर्म को 20 मिनट में वापस ला सकते हैं Sunil Gavaskar, बताया कैसे करेंगे ये मुश्किल काम

Tags: उन्मुक्त चंद, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, समी असलम,