IND vs NZ: हैदराबाद के वनडे के दौरान कैसा होगा मौसम, क्या बारिश डालेगी मुकाबले में खलल या खेला जाएगा पूरा मैच

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 और वनडे सीरीज का अब अंत हो चुका है. इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को अपनी अगली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज कल से यानी 18 जनवरी से होने वाला है. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज भी खेलनी होगी. कल यानी 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले वनडे मैच खेला जाएगा जो की हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में मौसम और पिच का हाल जानते हैं.

कैसे होगा पहले मैच में पिच का हाल ?

हैदराबाद में कल खेला जाने वाला न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाले लव अच्छा रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाले स्पिनर और मीडियम स्पीड की गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को सहायता मिलती है. क्योंकि बॉल जैसे ही बल्ले के करीब अति है सतह पर घुमाव होने लगता है. इस पिच पर वैसे तो टीमें पहले बल्लेबाजी का ही विकुल ज्यादातर चुनती हैं. इस पिच पर आपको बता दें ओस नहीं काम करती है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

कल खेले जाने वाले मैच में मौसम की बात करें तो तापमान 22 से 31 डिग्री के बीच रहने वाला है और मैच में आसमान साफ रहने वाला है यानी बारिश की कोई संभावना नहीं होगी और पूरा मैच खेला जाएगा. वहीं देखा जाए तो मौसम और पिच के हाल को जानने के बाद एक बात तो साफ हो रही है की अगर भारतीय टीम टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करती है तो जीत उसकी हो सकती है.

IND vs NZ: भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Tags: IND vs NZ, टॉम लॉथम, रोहित शर्मा,