IND vs NZ: भारतीय टीम को पहले ODI मैच से पहले लगा बहुत बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
श्रेयस अय्यर (केएस भरत)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 18 जनवरी से वनडे सीरीज का आज होने वाला है. ये सीरीज तीन मैचों की होने वाली है. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए अपनी तैयारी में जुटी हुई है की इसी बीच अब टीम के सामने एक बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको झटका दिया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

भारतीय टीम को पहले वनडे से पहले बड़ा झटका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज का पहले मैच कल खेला जाएगा लेकिन इससे पहले टीम के सामने बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है. दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो हुए हैं और इसी के चकते वो इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

श्रेयस अय्यर एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और उनके बाहर होने पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार को टीम का हिस्सा बनाया गया है. इस बात की पूरी जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी की है. इसी के साथ बीसीसीआई की इस प्रेस रीलीज में इस बात की जानकारी भी दी गई है की श्रेयस अय्यर को रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बंगलोर भेजा गया है.

IND vs NZ: वनडे सीरीज भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

पिछले साल निकले थे हीरो

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर साल 2022 में अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे. इस साल इन्होंने 17 वनडे मैच खेले थे और 724 रन जड़े थे. इसी के साथ साल 2022 में श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे थे. अब साल 2023 में श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में खेलते दिखे लेकिन इस साल इनका प्रदर्शन कुछ नहीं रहा. इस साल श्रेयस अपने उस फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी.

Tags: IND vs NZ, श्रेयस अय्यर,