WOMEN’S IPL 2023 के मीडिया राइट्स में बीसीसीआई ने की बंपर कमाई, जय शाह ने अरबो की डील पर कहा- “वास्तव में नई सुबह”

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
वूमेंस आईपीएल

बीसीसीआई साल 2023 में भारत में वूमेंस आईपीएल का आयोजन करने का विचार कर चुकी है. बीसीसीआई का ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य है भारत में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाना. आईपीएल 2023 के साथ साथ वूमेंस आईपीएल 2023 के लिए भी भारतीय क्रिकेट में उत्साह बना हुआ है और बीसीसीआई दोनो घरेलू टूर्नामेंट के लिए तैयारियां में जुटी हुई है.

दुनिया भर की महिला क्रिकेटर्स खुद को इस टूर्नामेंट के लिए तैयार करने में लगी हुई हैं. फिलहाल तो वूमेंस आईपीएल के लिए टीमों का ऐलान नहीं हुआ है. आज यानी 16 जनवरी को इस टूर्नामेंट के लिए मीडिया राइट्स का ऑक्शन आयोजित किया गया है. इस ऑक्शन में वायाकॉम 18 की जीत हुई है.

मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन आज

वूमेंस आईपीएल 2023 के मीडिया राइट्स के लिए आज बीसीसीआई ने ऑक्शन आयोजित कराया था जिसमें बाजी वायाकॉम 18 ने मार ली है. वूमेंस आईपीएल का आयोजन पहली बार होने जा रहा है और ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए मीडिया राइट्स के ऑक्शन में इस कदर रिस्पॉन्स बीसीसीआई के लिए भी काफी अचंभे की बात रही साथ ही काफी अच्छी बात भी रही.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपनी आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मीडिया राइट्स के ऑक्शन की जानकारी दी थी. जय शाह ने जानकारी देते हुए लिखा,

“बधाई हो वाइकॉम 18 महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने के लिए, बीसीसीआई पर भरोसा दिखाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. वाइकॉम 18 ने साल 2023-27 के साइकल तक के लिए 951 करोड़ में डील पक्की है. यानि कि हर मैच के 7.09 करोड़ रूपए. यह भारतीय महिला क्रिकेट के बढ़ने की निशानी हैं.”

जय शाह ने आगे अपने बयान में कहा,

“पे इक्विटी के बाद, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक जनादेश है.” “यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा. वास्तव में एक नई सुबह!”

फ्रेंचाइजी को 23 जनवरी तक करना होगा यह काम

बीसीसीआई ने वूमेंस आईपीएल के लिए अपनी कमर कस ली है. मेंस आईपीएल के साथ साथ ही वूमेंस आईपीएल के लिए भी अपनी पूरी तैयारियों में लगी हुई है. वूमेंस आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने जगह भी निर्धारित कर ली है. भारत में इस टूर्नामेंट के लिए 10 जगहों को चुना गया है. वहीं इसी के साथ आपको बता दें की मेंस आईपीएल की 8 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने वूमेंस आईपीएल में टीम खरीदने की इच्छा जताई है.

लेकिन मौका किन्हीं 5 टीमों के मिलने वाला है, क्योंकि लीग में केवल 5 टीमें खेलती नजर आएंगी. मेंस आईपीएल की वो 8 टीमें को वूमेंस आईपीएल में टीम खरीदना चाहती हैं वो है, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स. वहीं बीसीसीआई ने 23 जनवरी को चुना है इन टीमों के बीच बीडिंग के लिए.

Tags: जय शाह, बीसीसीआई, मीडिया राइट्स, वायाकॉम 18, वूमेंस आईपीएल 2023,