IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच में नहीं झपका पाएंगे एक सेकंड भी आंखे, जाने इस धमाकेदार मैच को कहां देख पाएंगे FREE

By Twinkle Chaturvedi On November 9th, 2022
टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा। भारत अपने ग्रुप-2 में नंबर-1 बनकर सेमीफाइनल में वहीं इंग्लैंड ग्रुप-1 में दूसरे पायदान में रहकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारतीय टीम का पिछला वर्ल्ड कप काफी निराशाजनक रहा था जिसके बाद इस वर्ल्ड में वापसी करने के लिए टीम बेताब थी।

इस वर्ल्ड कप में भारत पहले मैच से ही शानदार नजर आयी हैं जिसके चलते भारत ने 8 पाइंट दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम इंडिया को इसी प्रदर्शन की ओर अग्रसर होकर फाइनल में पहुंचना होगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच काफी ज्यादा रोमांच से भरा रहने वाला हैं। इस धमाकेदार मैच को आप कब, कहां और कैसे देख पाएंगे आइए आपको बताते हैं-

यह भी पढ़े- T20 WC 2022 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आमने सामने, जानें दोनों में से किसका पलड़ा है भारी?

कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड में सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को ओवल के एडिलेड स्टेडियम में भारतीय समय दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट

इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (STAR SPORTS NETWORK) के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं सेमीफाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

इंडिया और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सबस्क्रिप्शन के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार (DISNEY PLUS HOTSTAR) पर देख सकते हैं, अगर आपके पास JIO TV है तो आप इसे FREE में देख सकते हैं।

यह भी पढ़े- रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इस स्टार खिलाड़ी को कर देंगे बाहर, खराब फॉर्म से कर रहा है परेशान

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड– जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंग्स्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Tags: जोस बटलर, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड, रोहित शर्मा,