IND vs ENG: इंग्लैंड को सेमीफाइनल में चकनाचूर करने रोहित शर्मा खेलेंगे सबसे बड़ा दांव, ऐसी होगी प्लेइंग 11

By Twinkle Chaturvedi On November 8th, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा। भारत अपने ग्रुप-2 में नंबर-1 बनकर सेमीफाइनल में वहीं इंग्लैंड ग्रुप-1 में दूसरे पायदान में रहकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारतीय टीम का पिछला वर्ल्ड कप काफी निराशाजनक रहा था जिसके बाद इस वर्ल्ड़ में वापसी करने के लिए टीम बेताब थी।

टीम जब एशिया कप 2022 से बाहर हुई थी तब भी टीम की ललक टी20 वर्ल्ड कप में शानदार करने की थी। इस वर्ल्ड कप में भारत पहले मैच से ही शानदार नजर आयी हैं जिसके चलते भारत ने 8 पाइंट दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब भारत को इसी प्रदर्शन की ओर अग्रसर होकर फाइनल में पहुंचना होगा। आइए जानते हैं सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) किस प्लेइंग 11 को मौका देंगे।

यह भी पढ़े- T20 WC 2022 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आमने सामने, जानें दोनों में से किसका पलड़ा है भारी?

टॉप ऑर्डर में नहीं होगा कोई बदलाव

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर सबसे शानदार हैं। केएल राहुल (KL RAHUL) जिनके फॉर्म की लगातार चर्चा हो रही थी। पिछले दो मैचों में व दो अर्धशतकीय शानदार पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा पिछले मैच में 15 रन बनाकर आऊट हो गए थे लेकिन वह भी लय में नजर आ रहे थे। मैच से पहले अभ्यास करते हुए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अपने हाथ में जरूर चोट लगा ली हैं, लेकिन वह उतनी भी गहरी नहीं हैं कि उन्हें बाहर रहना पड़ा।

अब तक इसे लेकर कोई जानकारी बीसीसीआई ने अभी नहीं शेयर की हैं। ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा व केएल राहुल ही उतरते हुए नजर आएंगे। वहीं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) जिनकी बल्लेबाजी के क्या ही कहने दोनों ही बल्लेबाज इस वक्त टॉप स्कोरर की सूची में विराजमान हैं। भारत की यही टॉप ऑर्डर भारत को मैच जीतवाते हुए नजर आएगी।

दिनेश कार्तिक और हार्दिक लेंगे फिनिशिंग का जिम्मा

इंग्लैंड के खिलाफ पांच नंबर पर हमें दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) नजर आ सकते हैं, दीपक को एक मैच के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब इस मैच वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं।   पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका दिया गया था लेकिन वह कुछ भी कमाल नहीं कर पाए थे। ऋषभ पंत 3 रन बनाकर आऊट हो गए थे, अब सेमीफाइनल मैच में दिनेश कार्तिक की वापसी होते हुए नजर आ रही हैं।

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) जो इस वर्ल्ड कप में भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं वह कभी भी मेच पलटने की जिम्मेदारी रखते हैं। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होने भारत को संभाला था  और जीत में अहम भूमिका निभाई थी इस मैच में भी हार्दिक ऐसा ही काम करते हुए नजर आएंगे। फिनिशिंग की जिम्मेदारी हार्दिक और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) के ऊपर ही रहने वाली हैं।

यह भी पढ़े- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से जीत कर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी भारतीय टीम, यहाँ जानिए कैसे

गेंदबाजी अटैक रहेगी शानदार

भारत की गेंदबाजी अटैक पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार थी टीम ने 115 रनों पर ही विरोधियों को ऑलआऊट कर दिया था। तेज गेंदबाजी अटैक में हमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) , भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR), मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) तेज गेंदबाजों के रूप में शामिल रहेंगे।

हमें बदलाव स्पिन में दिख सकता हैं। दरअसल राहुल द्रविड़ ने पहले ही कुछ बदलाव के हिंट दे दिए। और एडिलेड की पिच स्लो हैं और यहां स्लोअर गेंदबाज अहम हो सकते हैं जिसके चलते भारत रविचंद्रन अश्विन की जगह पर रोहित शर्मा व राहुल द्रविड़ युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) के साथ नजर आ सकती हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा,