IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से जीत कर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी भारतीय टीम, यहाँ जानिए कैसे

By Akash Ranjan On November 8th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) के सुपर-12 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद फाइनल की जंग के लिए भारत का नॉक आउट में मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को खेला जायेगा।

यह मैच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जाएगा और टीम इंडिया (TEAM INDIA) इस मुकाबले के लिए वहां पहुंच गई है। इस मैदान की ख़ास बात है कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ को काफी ज़्यादा मदद मिल रही है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा यहाँ इस मैदान पर अपना तुरुप का इक्का फेक का इंग्लैंड को आसानी से हरा कर फाइनल में पहुंच सकते है।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का शक्तिप्रदर्शन! 71 से बड़ी जीत दर्ज़ कर टीम इंडिया पहुंची टॉप पर, अब इंग्लैंड से होगा महामुकाबला

इंग्लैंड पर भारी पड़ेगा यह भारतीय गेंदबाज़

अक्षर पटेल इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बिल्कुल अनुपयोगी साबित हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जहां उन्होंने एक ही ओवर में 21 रन लुटाए। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ जरूर उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। बांग्लादेश के खिलाफ 1 ओवर में 6 रन दिए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा अक्षर पटेल के स्थान पर युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लगता है कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है। इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज लेग स्पिनर के खिलाफ परेशानी महसूस करते हैं। यह भी एक वजह है कि अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। बता दें कि युजवेंद्र चहल को इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर

भारत के टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक के सफर की बात करें तो, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ किया था। भारत ने रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की 82 रनों की नाबाद पारी के दम पर पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज की।

शुरुआती दो मैच जीतने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका ने हार का स्वाद चखाया, हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो मैच जीते। सुपर-12 में एकमात्र हार का सामना भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही करना पड़ा।

सुपर-12 में भारत ने एडिलेड ओवर में एकमात्र मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने 5 रनों (DLS) से जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।

Tags: एडिलेड ओवल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, टीम इंडिया,