IND vs BAN: भारतीय टीम ने इन 3 कारणों के चलते बांग्लादेश को धूल चटा कर पक्का किया सेमीफाइनल, अब वर्ल्ड कप भी होगा अपना

By Twinkle Chaturvedi On November 2nd, 2022
भारत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 2 नवंबर का दूसरा मुकाबला भारत (INDIA) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच भारत के सबसे पसंदीदा मैदान एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 50 रन और विराट कोहली के 64 रनों की नाबाद शानदार पारी के चलते 184 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश शानदार नजर आ रही थी, लेकिन तभी फिर बारिश आ गई और खेल को 4 ओवर कम करके लक्ष्य को 151 निर्धारित किया गया। अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने 5 रनों से जीत दर्ज कर ली हैं। आज भारत के जीत के 3 कारण रहे हैं आइए आपको बताते हैं-

1. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं, हर मैच में उन्होने अपने नाम विकटें की हैं। अब वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। आज अपने स्पेल की शुरूआत कर अर्शदीप पहले ओवर में 12 रन देते हुए नजर आए। फिर अर्शदीप ने सीधा बारिश के बाद गेंदबाजी की अर्शदीप सिंह अपना दूसरा ओवर डाल रहे थे इस ओवर में उन्होने 2 विकेटे लीं और 1 रन मात्र दिया।

इस स्पेल ने भारत की किस्मत बदलने का काम किया। फिर अर्शदीप को रोहित ने आखिरी ओवर के लिए गेंद थमाई। आखिरी ओवर में 2 छक्के जरूर गए। लेकिन अर्शदीप ने जिस तरीके से दबाव को संभालते हुए माहौल को संभाला और बांग्लादेश को आखिरी गेंद में रन बनाने नहीं दिए। आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का लगा था लेकिन अर्शदीप ने अपना नियंत्रण बनाए रखा और शानदार गेंदबाजी की और भारत ने 5 रनों से मैच जीत लिया।

2. बारिश के बाद भारतीय गेंदबाजों का कमाल

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गेंदबाजी पर सवाल उठाने लायक कुछ नहीं हो रहा था लेकिन आज शुरूआत में भारत की जो गेंदबाजी हो रही थी वह मैच हारने वाला माहौल पैदा कर रही थी आज की बारिश ने गेम सारा भारत के पक्ष में करने का काम किया। बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने 21 गेंदो में अर्धशतक पूरा कर भारत की हवाईयां उड़ा दी थी। बांग्लादेश 7 ओवर में 66 रन पर पहुंची फिर बारिश आ गयी।

फिर गेंदबाजों ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया। सबसे पहले लिटन दास केएल राहुल के चलते चलते 60 रनों पर रनआऊट हो गए। उसके बाद फिर मोहम्मद शमी ने 1 विकेट चटकाए अर्शदीप सिंह ने अपना दूसरा ओवर डालते हुए 2 विकेट झटके, और हार्दिक पांड्या ने भी अपने दूसरे ओवर में 2 विकेट चटका डाले। जिससे सारा गेम इंडिया के तरफ ही आ गया।

3. विराट कोहली की बल्लेबाजी

विराट कोहली का यह वर्ल्ड कप शानदार जा रहा हैं वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट कोहली ने 23 मैचों में 13 अर्धशतक पारियों की मदद से 1000 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं।

आज विराट कोहली ने 44 गेंदो में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली हैं। यह विराट कोहली की इस वर्ल्ड कप में तीसरी नाबाद पारी हैं साथ ही इन तीनों नाबाद पारियों में उनके नाम अर्धशतक हैं। केएल राहुल के 50 रन, सूर्यकुमार यादव के 40 और अश्विन के 6 गेंदों में 13 रनों की मदद से भारत ने 184 रन बोर्ड पर लगाए थे।

Tags: अर्शदीप सिंह, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम बांग्लादेश, रोहित शर्मा, विराट कोहली,