IND vs BAN: रोहित शर्मा के प्लान की धज्जियां उड़ाते नहीं थक रहे हैं केएल राहुल, कप्तान ने अब चुन लिया अपना नया ओपनिंग पॉर्टनर

By Twinkle Chaturvedi On November 1st, 2022
IND vs BAN: रोहित शर्मा के प्लान की धज्जियां उड़ाते नहीं थक रहे हैं केएल राहुल, कप्तान ने अब चुन लिया अपना नया ओपनिंग पॉर्टनर

रोहित शर्माः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में भारत (INDIA) अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश (BANGLADESH) के साथ 2 नवंबर को एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेलते हुए नजर आएगी। भारत अपना पिछला मुकाबला साऊथ अफ्रीका से 5 विकटों से हारकर आ रही हैं। जिसके चलते भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीतना बेहद अहम हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत मजबूत नजर आती हैं लेकिन विरोधियों को कम समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।

बांग्लादेश अपना पिछला मुकाबला जिम्बाब्वे से 3 रनों से जीत कर आ रही हैं। भारत इस वक्त 4 पाइंट्स के साथ दूसरे वहीं बांग्लादेश भी 4 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं।  पिछले मैच में भी भारत की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप साबित होते हुए नजर आई थी। अब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए रोहित शर्मा केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।

केएल राहुल को रोहित शर्मा दिखाएंगे बाहर का रास्ता

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL RAHUL) पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। वर्ल़्ड कप के तीन मैचों में अब तक राहुल का बल्ला शांत हैं वह भारत के लिए वह का नहीं कर पा रहे हैं जिनके लिए उनको भेजा जा रहा हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में राहुल ने छक्के से अपनी पारी की शुरूआत की थी लेकिन मात्र 9 रनों पर अपना विकंट गंवा बैठे। अब फैंस भी केएल राहुल के ऐसे प्रदर्शन से पक चुके हैं। केएल राहुल टीम में जिस चीज के लविए वह वहीं कांम नहीं कर पा रहे हैं।  बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता हैं।

रोहित और विराट कोहली करेंगे ओपनिंग

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ओपनर के तौर पर बेस्ट हैं जिसके चलते दोनों भारत को शानदार शुरूआत देते हुए नजर आएंगे। एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए ही अपना 71वां शतक जड़ा था। विराट कोहली का बल्ला ओपनिंग करते हुए हमेशा बोलता हैं।

भारतीय खेमे में इस वक्त कोई बैकअप ओपनर नहीं हैं जिस बात की कमी खलती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन अब भारत के पास पीछे मुड़ कर देखने का अफसोस करने का समय नहीं हैं। राहुल जिस फॉर्म में हैं उससे भारत को कोई फायदा नहीं हो रहा हैं। जिसके चलते अब भारत के रेस्ट खिलाड़ियों को जिम्मेदारी संभालने की जरूरत हैं। रोहित और विराट कोहली की जोड़ी शानदार हैं ओपनिंग करते हुए वह कमाल करते हुए नजर आएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

Tags: केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम बांग्लादेश, रोहित शर्मा, विराट कोहली,