IND vs AUS: रोहित शर्मा की ये गलती भारत के लिए बनी गले का कांटा, इन 3 बड़ी गलतियों के कारण मिली शर्मनाक हार

By Twinkle Chaturvedi On September 20th, 2022
IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की यह गलती भारत के लिए बनी गले का कांटा, आस्ट्रेलिया से झेलनी पड़ गई शर्मनाक हार

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) से एक्शन से पहले भारत  और आस्ट्रेलिया के बीच आज से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी हैं। जिसका पहला मैच 20 सिंतबर को पीसीए स्टेडियम (PCA STADIUM) मोहाली (MOHALI) में खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के 71 रनों की मदद से 208 रन बोर्ड पर लगाए थे।

साऊथ अफ्रीकी टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एक बार फिर भुवी के 19वें ओवर के चलते भारत को हार झेलनी पड़ी। आज भारतीय टीम के हार के तीन कारण रहे हैं। आइए आपको बताते हैं-

1. भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर

एशिया कप के दौरान हमने मुकाबले 19वें ओवर में ही हारे हैं। और आज भी यह सिलसिला जारी ही रहा। भुवी ने 19वें ओवर में 16 रन दे डालें जहां से आस्ट्रेलिया टीम ने मैच ही जीत लिया। अगर भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जीत की मंशा साफ रखनी हैं तो अपने डेथ ओवर गेंदबाजी के विकल्प को बदलना होगा।

भुवी डेथ गेंदबाजी के विक्लप तो बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं। और वर्ल्ड कप सिर के ऊपर हैं ऐसे में किसी खिलाड़ी को बैक करने के पीछे तो बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को इस चीज पर मंथन करने की जरूरत हैं। नहीं तो भारत वापस से अपने जीते मुकाबले हारते हुए नजर आएगी।

2. रोहित शर्मा की कप्तानी

रोहित शर्मा (ROHIT SHRAMA) की आज कप्तानी कुछ जगहों पर फ्लॉप होती नजर आयी जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। दो लगातार विकटों से 11वें ओवरलमें आस्ट्रेलिया टीम दबाव में थी। जहां से भारत को दबाव बनाए रखना था। उमेश यादव पहले ओवर में महंगे नजर आए। लेकिन दूसरे ओवर में वह शानदार गेंदबाजी कर विकेट 11वें ओवर में विकेट निकालते दिखे।

लेकिन अंत तक रोहित शर्मा ने उनके दो ओवर बचा कर ही रखें। उनके जगह पर रोहित शर्मा ने पहले ही महंगे साबित हुए भुवी और चहल पर भरोसा दिखाकर उन्हें 19वां और 20वां ओवर दे दिया। जो कि सही कप्तानी हिल्कुल भी नहीं थी। रोहित उमेश को अगर डेथ गेंदबाजी नहीं देते तो कम से कम 15वें ओवर के बाद ला सकते थे। क्योंकि उन्होने विकटे चटकाई थी। विकेट लेने वाले गेंदबाज के दो ओवर बचे रहना एक अच्छा फैसला बिल्कुल भी नहीं था।

3. चहल और हर्षल की निराशाजनक गेंदबाजी

आज भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर 206 का स्कोर खड़ा किया था। जो कि शानदार था लेकिन आज हमारे भरोसेमंद गेंदबाजों ने ही काम बिगाड़ा हैं। आज अक्षर पटेल (AXAR PATEL) के अलावा किसी ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने आज अपने 4 ओवरों में 49 रन दे डालें।

चहल (YUVENDRA CHAHAL) ने अपने 3.2 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिए दोनों की खराब गेंदबाजी ने भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए अहम गेंदबाज हैं लेकिन दोनों की ऐसी गेंदबाजी परेशान करने वाली हैं।

Tags: भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, हर्षल पटेल,