IND-L vs SA-L: स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी पारी से उड़ी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम, इंडिया लीजेंड्स ने 61 रन से जीता पहला मैच

By Akash Ranjan On September 10th, 2022
IND-L vs SA-L: स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी पारी से उडी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम, इंडिया लीजेंड्स ने 61 रन से जीता पहला मैच

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series 2022) के पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) से भिड़ी। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

बता दें कि, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन जड़े। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 156 रन ही बना सकी, और इंडिया लीजेंड्स ने 61 रन से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का पहला मैच जीत लिया।

इंडिया लीजेंड्स की पारी, 20 ओवर में 217/4

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उनकी शानदार पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Stuart Binny) के ओपनिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ 4 विकेट पर 217 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मैच में (India Legends vs South Africa Legends) इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बिन्नी 42 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। स्ट्राइक रेट 195 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े। यानी 56 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए। टी20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें उतर रही हैं

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की टीम को सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 46 रन जोड़े। सचिन 15 गेंद पर 16 और नमन 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और सुरेश रैना ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रैना 22 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। 4 चौका और एक छक्का जड़ा। हालांकि युवराज सिंह फेल रहे। वे 8 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर सके।

बिन्नी और पठान ने बटोरे रन

129 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने आक्रामक बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद पर 88 रन की नाबाद साझेदारी की। पठान 15 गेंद पर 35 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। एक चौका और 4 छक्का जड़ा। उन्होंने अंतिम ओवर में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बटोरे। इस कारण टीम 200 रन तक पहुंच सकी।

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की पारी, 20 ओवर में 156-9

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने पहले 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 43 रन बना लिए । एंड्रर्यू पुटिक 10(11) रन बनाये। मोर्ने वान विक को राहुल शर्मा ने पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर एलबीडब्लू करके पहली सफलता दिलाई। मोर्ने वान विक 26(24) रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके बाद प्रज्ञान ओझा ने पारी के नौवें ओवर की चौथी गेंद पर पिच पर पैर जमा चुके पुटिक को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच कराकर द. अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। पुटिक ने 24 गेंद में 23 रन बनाए।

प्रज्ञान ओझा ने अपने दूसरे ओवर में एलिवीरो पीटरसन को विकेट के पीछे नमन ओझा के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। पीटरसन ने 10 (9) रन बनाए। 11 ओवर में द. अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 83 रन बना लिए। युवराज सिंह ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरी डेविड्स को बोल्ड करके पवेलियन लौटा दिया। डेविड्स ने 6 (6) रन बनाकर आउट हुए।

मुनाफ पटेल ने 15वे ओवर की आखिरी गेंद पर जोहान बोथा को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 8 (5) रन बनाए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर बोथा ने छक्का जड़ा था। राहुल शर्मा ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोहान वान डर वथ को एलबीडब्लू करके भारत को सातवीं सफला दिलाई। जोहान वान डर वथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद इरफान पठान ने एडी ली को बोल्ड करके भारत को आठवीं सफलता दिलाई।

218 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी, और इंडिया लीजेंड्स ने 61 रन से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का पहला मैच जीत लिया।

Tags: इंडिया लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, सचिन तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, स्टुअर्ट बिन्नी,