RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाज़ी, ये रही प्लेइंग XI

By Akash Ranjan On September 10th, 2022
RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाज़ी, ये रही प्लेइंग XI

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series 2022) शनिवार यांनी आज 10 सितंबर से कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क (Green Park Stadium Kanpur) स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (India Legends vs South Africa Legends) के बीच खेला जायेगा।

गत चैंपियन इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) करेंगे, जबकि पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज जोंटी रोड्स शुरुआती मैच में अपनी टीम की अगुवाई करेंगे।

इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाज़ी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की डिटेल्स

यह टूर्नामेंट 22 दिनों के दौरान चार अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा। इस सीरीज के मैचों का आयोजन कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में होगा। पहला राउंड कानपुर में होगा, जबकि सेमीफाइनल और खिताबी मुकाबले रायपुर में होंगे। RSWS सीज़न का पहला सीजन भी रायपुर में आयोजित किया गया था।

पूरे टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18, कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर होगा। वूट ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की प्लेइंग XI

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, राहुल शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जैक्स रुडोल्फ, अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), हेनरी डेविड्स, जोंटी रोड्स (कप्तान), लांस क्लूजनर, जोहान बोथा, वर्नोन फिलेंडर, मखाया नतिनी, थांडी तशबाला।

Tags: इंडिया लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, सचिन तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स,