रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन जल्द देने वाला हैं दस्तक, यह 6 टीमें खेलती आएंगी नजर, जानें कौन करेगा किस टीम की कप्तानी

By Twinkle Chaturvedi On September 2nd, 2022
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन जल्द देने वाला हैं दस्तक, यह 6 टीमें खेलती आएंगी नजर, जानें कौन करेगा किस टीम की कप्तानी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (ROAD SAFTEY WORLD SERIES) के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका हैं। यह सीजन 10 सितंबर से भारत (INDIA) के अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। इस लीग में संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आते हैं। पिछली बार की तरह ही इस बार भी 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस सीजन में इस बार भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका, साऊथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

अब क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULAKR), ब्रायन लारा (BRIAN LARA), वीरेंद्र सहवाग (VIRENDER SEHWAG) जैसे खिलाड़ी को फिर से मैदान में देख पाएंगे। आज हम आपको सभी टीमो के कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं-

1. भारत

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULAKAR) रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत की अगुवाई करते नजर आएंगे। सचिन को क्रिकेट का मैदान छोड़े हुए 9 साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी फैंस उनकी बल्लेबाजी को काफी ज्यादा मिस करते हैं। भारतीय टीम का नाम इस सीरीज में इंडियन लीजेंड्स (INDIAN LEGENDS) हैं, सचिन तेंदुलकर पिछले सीजन भी इस सीरीज की कप्तानी कर भारत को विजेता बनवाया था। क्रिकेट के भगवान एक बार फिर से अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

2. श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (TILKARATANE DILSHAN) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा हैं। इस सीजन में वह अपनी टीम श्रीलंका लीजेंड्स (SRILANKA LEGENDS) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

3. वेस्टइंडीज

क्रिकेट के इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाज ब्रायन लारा (BRIAN LARA) इस सीजन का भी हैं। ब्रायन लारा इस सीजन में अपने देश की टीम वेस्टइंडीज लीजेंड्स (WESTINDIES LEGENDS) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

4. न्यूजीलैंड

न्य़ूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार इस लीग का हिस्सा बन रही हैं। इस रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में न्यूजीलैंड लीजेंड्स (NEW ZEALAND LEGENDS) की कप्तानी रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें रॉस टेलर ने कुछ समय पहले ही अपने सन्यास का ऐलान किया था।

5. साऊथ अफ्रीका

साऊथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान जोंटी रोड्स (JONTY RODES) दुनिया के महान फील्डरों में से एक हैं। जोंटी इस बार अपनी टीम साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स (SOUTH AFRICA LEGENDS) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

6. इंग्लैंड

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल (IAN BELL) ने साल 2020 में अंतराष्टीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इयान बेल इंग्लैंड लीजेंड्स (ENGLAND LEGENDS) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Tags: ब्रायन लारा, रॉस टेलर, रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022, सचिन तेंदुलकर,