RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, इन 4 शहरों पर होगा आयोजित, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

By Twinkle Chaturvedi On July 31st, 2022
RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, इन 4 शहरों पर होगा आयोजित, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022:  क्रिकेटर्स के साथ ही फैंस के लिए भी वह क्षण मुश्किल होता हैं जब खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। फैंस हमेशा अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान में देखने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसा ही एक पल से फैंस जल्द ही मिलने वाले हैं जब उनके पसंदीदा खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULAKR), ब्रायन लारा (BRIAN LARA), वीरेंद्र सहवाग (VIRENDER SEHWAG) जैसे खिलाड़ी को फिर से मैदान में देख पाएंगे।

यह खिलाड़ी जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (ROAD SAFTEY WORLD SERIES) में खेलते दिखाई देने वाले हैं। इस लीग में संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आते हैं। पिछली बार की तरह ही इस बार भी 6 टीमें हिस्सा लेंगी। रोड़ सेफ्टी सीजन के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका हैं। यह लीग सिंतबर महीने से खेला जाएगा, जिसके लिए वेन्यू का चयन भी किया जा चुका हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हुआ ऐलान, यहां खेले जाएंगे मुकाबले

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (ROAD SAFTEY WORLD SERIES) 2022 का ऐलान हो चुका हैं। यह लीग 10 सिंतबर से भारत में शुरू हो रहा हैं, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं- इंडिया लीजेंड्स (INDIA LEGENDS), आस्ट्रेलिया लीजेंड्स (AUSTRALIA LEGENDS), श्रीलंका लीजेंड्स (SRILANKA LEGENDS), वेस्टइंडीज लीजेंड्स (WEST INDIES LEGENDS), साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स (SOUTH AFRICA LEGENDS), बांग्लादेश लीजेंड्स (BANGLADESH LEGENDS), इंग्लैंड लीजेंड्स (ENGLAND LEGENDS) और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (NEWZEALAND LEGENDS) ।

यह मुकाबला 10 सिंतबर से शुरू होगा और 2 अक्टूबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले लखनऊ (LUCKNOW), जोधपुर (JODHPUR), कटक (CUTTACK) और हैदराबाद (HYDERABAD) में खेले जाएंगे। खबरों के अनुसार लखनऊ में लीग की शुरूआत होगी और फाइनल हैदराबाद में खेला जाएगा। इस लीग का शेड्यूल कुछ इस प्रकार से हो सकता हैं-

10 से 15 सितंबर, लखनऊ – 7 मैच।

16 से 19 सितंबर, जोधपुर – 5 मैच।

21 से 25 सितंबर, कटक – 6 मैच।

27 सितंबर से 2 अक्टूबर, हैदराबाद – अंतिम चरण और नॉकआउट

ट्रॉफी बरकरार रखने उतरेगी भारतीय लीजेंड्स

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत वैसे तो साल 2020 में हुई थी मगर कोरोना के चलते यह रद्द हो गया था, जिसके कारण इसके आधे मुकाबले साल 2021 में खेले गए। पिछले सीजन में भारत, श्रीलंका, साऊथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था।

जिसमें भारत के बल्लेबाज युसूफ पठान ने 36 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी और युवराज सिंह ने 60 रनों की पारी खेल कर श्रीलंका के सामने लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की टीम भारत द्वारा रखे गए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी और 14 रनों से मुकाबला हार गयी थी। भारत ने इस लीग का पहला सीजन जीता था। भारतीय लीजेंड्स की टीम एक बार फिर ट्रॉफी के अपने नाम ही रखने उतरते दिखाई देगी।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022,