IND A vs NZ A: न्यूजीलैंड-ए टीम के खिलाफ इंडिया ए टीम में हुआ बदलाव, चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा टीम इंडिया का स्टार ऑल राउंडर

By Akash Ranjan On September 4th, 2022
IND A vs NZ A: न्यूजीलैंड-ए टीम के खिलाफ इंडिया ए टीम में हुआ बदलाव, चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा टीम इंडिया का स्टार ऑल राउंडर

इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन चार दिवसीय का पहला मैच आज ड्रॉ पर समाप्त हो गया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 8 सितंबर से बेंगलुरु में शुरू होगा। वहीं अगले मैच से पहले इंडिया ए टीम को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, इंडिया ए टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के जगह पर भारत के अनुभवी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में चुना गया है। वह प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड-ए टीम के खिलाफ खेलेंगे शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम के अनुभवी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बहुत जल्द इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे। वह भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह लेंगे। भारत ए टीम में शामिल होने के कारण उन्हें दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस लेना पड़ा है। ठाकुर जल्द ही प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) के कप्तानी वाली इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे। ठाकुर हाल ही में थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे जिसके बाद उन्हें तुरंत लौटने के लिए एसओएस भेजा गया था। आपको बता दें कि भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला मुकाबला ड्रा हो गया है।

चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा सीरीज से हुए बाहर

बीसीसीआई के सोर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि भारत के प्रतिभावान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पीठ के समस्या से जूझ रहे हैं। अपने इस चोट के कारण वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले सीरीज के सभी मैच से बाहर हो गए हैं। वह टीम में उपलब्ध नहीं होंगे इसकी जानकारी उन्होंने सभी को दी है।

जिस कारण भारत ए टीम को पहले मैच में बिना किसी अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज के न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरना पड़ा है। अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। शार्दुल ठाकुर के टीम से जुड़ने के बाद भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारत ए टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है जो वर्तमान में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ए टीम खेल रही है। भारत के ऑलराउंडर को युवा तेज गेंदबाज के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया है, जिन्हें पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की श्रृंखला से हटना पड़ा था, जैसा कि हाल ही में क्रिकबज द्वारा रिपोर्ट किया गया था।

न्यूजीलैंड-ए टीम के खिलाफ भारत ए टीम

 इंडिया ए टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला।

Tags: इंडिया ए, न्यूजीलैंड ‘ए’, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर,