IND-A vs BAN-A: अंपायर ने बांग्लादेश के साथ सरेआम कर दी बेईमानी, इंडिया ए के कप्तान को दिया नॉटआउट करार

By Tanu Chaturvedi On November 30th, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज खेलने से पहले बांग्लादेश में चार अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने की शुरुआत मंगलवार से की है। ये टेस्ट मैच भारत ए और बांग्लादेश टीम ए के बीच कॉक्स बाजार के शेख कमल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत हुई है। मैच में भारतीय गेंदबाज सौरभ कुमार और नवदीप सैनी और बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

टीम इंडिया ए ने किया शानदार प्रदर्शन

दरअसल, इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए पहले गेंदबाजी के लिए सौरभ कुमार को भेजा, उन्होंने बांग्लादेश टीम ए के चार विकेट लिए तो वहीं नवदीप सैनी ने तीन विकेट लेकर 45 ओवर में बांग्लादेश की टीम को 112 रन पर ढेर कर दिया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों को सामना करते हुए बांग्लादेश की ओर से मोसादेक हुसैन ने 88 गेंदों पर 63 रन बनाए।

इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 53 गेंदों पर 111 रन बनाकर शतक पूरा किया, तो वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 61 गेंदों पर 106 रन बना कर शानदार पारी खेली। इस शानदार पारी के बाद भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर आठ रन की बढ़त के साथ 36 ओवरों में 120/0 का स्कोर बना लिया।

क्यों चर्चा में आई टीम इंडिया

टीम इंडिया इस सीरीज को लेकर ज्यादा चर्चा में इसलिए आई है क्योंकि टीम इंडिया की जीत को बांग्लादेश ने बेईमानी समझा है, दरअसल भारत ए की पारी के नौवें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसे बांग्लादेश ने बेइमानी समझ लिया। जब ईश्वरन ने तेज गेंदबाज खालिद अहमद की गेंद का बचाव करने के बाद तेजी से सिंगल लिया, लेकिन मिड-ऑन पर तैनात फील्डर ने तेजी से दौड़ लगाई, गेंद को पकड़ा किया और गिल्लियों को हटाते हुए नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर फेंक दिया।

अहमद ने तुरंत अपील की। इसके बाद बांग्लादेश ए के बाकी खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया, लेकिन अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया। रिप्ले ने दिखाया गया कि जब थ्रो ने स्टंप्स को चटकाया तब ईश्वरन क्रीज की लाइन से थोड़ा चूक गए थे।

Tags: टी20 सीरीज, टीम इंडिया, टेस्ट मैच, बांग्लादेश,