ICC ने WTC FINAL 2023 से पहले नियमों में किए 3 बड़े बदलाव, भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने में मिलने वाली है बड़ी मदद

By Deepansha kasaudhan On May 17th, 2023
ICC

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने आज यानि सोमवार को बड़े बदलाव किए हैं। आईसीसी (ICC) ने सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट समिति और महिला क्रिकेट समिति की सिफारिशों को मंजूरी देने के बाद खेल की स्थिति में बदलाव किया है। इसका ऐलान आज यानी सोमवार को किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) की तरफ से बदलाव की जो घोषणा की है, ये आगामी 1 जून से लागू होंगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रिकेट काउंसिल की तरफ से ये बदलाव नए नियम सॉफ्ट सिग्नल हेलमेट की अनिवार्यता से संबंधित हैं।

World Test Championship से पहले ICC ने किए ये बड़े बदलाव

आईसीसी ने कहा कि, मैदानी अंपायर कोई भी निर्णय लेने से पहले टीवी अंपायर से परामर्श करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट समिति की बैठकों में सॉफ्ट सिग्नल्स पर चर्चा की गई है। समिति ने इस पर विस्तार से विचार किया और निष्कर्ष निकाला कि सॉफ्ट सिग्नल अनावश्यक हैं। ये कई बार भ्रमित करने वाले भी थे क्योंकि कैच के रेफरल रिप्ले से कई बार निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बन जाती है।

अन्य बड़ी घोषणाओं में हाई रिस्क पोजिशन पर हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इन तीन जगहों पर जरूरी है हेलमेट पहनना

– जब बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे हों।
– जब विकेटकीपर स्टंप तक खड़ा हो।
– जब फील्डर विकेट के सामने बल्लेबाज के करीब हो।

नए नियम के अनुसार जब फ्री हिट गेंद स्टंप पर हिट करेगी तो इस पर बने रन गिने जाएंगे। अगर किसी बल्लेबाज को फ्री हिट पर बोल्ड किया जाता है और रन बनते हैं। तो उन्हें बल्लेबाज के खाते में जोड़ा जाएगा। नए नियम 1 जून 2023 को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के साथ लागू होंगे।

Tags: आईसीसी, आयरलैंड, इंग्लैंड, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल, सौरव गांगुली,